Home छत्तीसगढ़ हसौद के मशहूर निगरानी बदमाश किशन राय समेत 6 अन्य बदमाशो का...

हसौद के मशहूर निगरानी बदमाश किशन राय समेत 6 अन्य बदमाशो का हुआ जिला बदर

0

 

 

सक्ती। पुलिस अधिक्षक अंकिता शर्मा की अनुशंशा पर जिला कलेक्टर अमृत विकास तोपन ने जिला सक्ती में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने हेतु किशन राय सरकार साहित जिले के 06 आदतन बदमाशों पर गृह जिला सहित सीमावर्ती जिलो से 1 वर्ष के लिए जिला बदर कि कार्यवाही कि नरियरा निवासी किशन राय 2020 से 2024 तक लगातार हसौद और उसके आस -पास के क्षेत्रो मे मारपीट करकर व्यापारीयों एवं ठेकेदारों से डरा धमका कर अवैध वसूली करके अवैध हथियारो का प्रदर्शन से आतंक मचा कर भय का माहौल बनाकर अपराध घटित करते आ रहा है किशन राय के अपराधों को रोकने हेतु जिला एवं हसौद पुलिस ने समय – समय पर उसके ऊपर कई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया परन्तु इस सब के बावजूद पुलिस से बेखौफ आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता रहा व सोशल मीडिया इंस्टाग्राम, फेसबुक के माध्यम से युवा लड़को को अपने ग्रुप मे जोड़कर अपराध कर रहा है और कराता रहा है उसके ग्रुप से 500 से अधिक युवा लड़के जुड़े हुए है जिन्हे कई बार राजनीतिक पार्टी के कार्यक्रम व बाईक रैली मे देखा गया है किशन राय के ऊपर गाली – गलौज मारपीट, जान से मारने कि धमकी, आर्म्स एक्ट (अवैध हथियार रखना ) हत्या का प्रयास,अवैध वसूली, लूटपाट सहित 25 गंभीर धारा के साथ 08 आपराधिक मामले में हसौद थाना मे दर्ज है तथा दो बार जेल भी जा चुका है वर्तमान मे जमानत पर बाहर है इन सभी अपराधो के कारण ही जिला बदर कि कार्यवाही किया गया उसके साथ मे जिले के 6 अन्य आदतन अपराधी निर्मल राही थाना सक्ती, त्रिदेव सरकार थाना हसौद राजेन्द्र कश्यप थाना हसौद प्रकाश यादव थाना बाराद्वार राजकुमार अग्रवाल उर्फ भोलू थाना सक्ती समीर बघेल पर 1 वर्ष के लिए जिला बदर कि कार्यवाही किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here