Silver can touch the level of ₹ 1,00,000, rise in gold and silver prices just before Akshaya Tritiya, good opportunity to invest in gold and silver,
कल पूरे देश में अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन सोना खरीदने का विशेष महत्व है. अगर आप भी कल सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो जान लें कि सोने-चांदी का क्या भाव चल रहा है. वायदा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी में मामूली तेजी देखी जा रही है. सोना 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 82,250 रुपये प्रति किलोग्राम के ऊपर बनी हुई है.
MCX पर इतना महंगा हुआ सोना
गुरुवार 9 मई को एमसीएक्स यानी वायदा बाजार में सोने में मामूली तेजी देखी जा रही है. सोना 109 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 71,236 रुपये पर पहुंच गया है. बुधवार को सोना 71,127 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी भी हुई महंगी
सोने के अलावा वायदा बाजार में चांदी भी महंगी हुई है. चांदी बुधवार को वायदा बाजार में 436 रुपये महंगी होकर 83,430 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. बुधवार को चांदी एमसीएक्स पर 82,994 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
बड़े शहरों में सोने-चांदी के ताजा भाव चेक करें-
दिल्ली में 24 कैरेट सोना 72,310 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,200 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
मुंबई में 24 कैरेट सोना 72,160 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,200 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
कोलकाता में 24 कैरेट सोना 72,160 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,200 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
चेन्नई में 24 कैरेट सोना 72,160 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 88,700 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
जयपुर 24 कैरेट सोना 72,310 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,200 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
पटना में 24 कैरेट सोना 72,210 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,200 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
पुणे में 24 कैरेट सोना 72,160 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,200 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
नोएडा में 24 कैरेट सोना 72,310 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,200 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
लखनऊ में 24 कैरेट सोना 72,310 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,200 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
गुरुग्राम में 24 कैरेट सोना 72,310 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,200 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में महंगा हुआ सोना-चांदी
घरेलू बाजार की तरह ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी के भाव में तेजी दर्ज की जा रही है. गुरुवार को कॉमैक्स पर गोल्ड जून फ्यूचर्स में सोना 9.63 डॉलर महंगा होकर 2,318.61 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. वहीं चांदी कॉमैक्स पर मई फ्यूचर्स कॉन्ट्रेक्ट 0.28 डॉलर महंगा होकर 27.59 डॉलर पर पहुंच गई है.
सोने-चांदी ने दिया कितना रिटर्न
मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय तृतीया पर पिछले 15 वर्षों में सोने ने 10% CAGR और चांदी ने 7% CAGR दिया है. लंबी अवधि में सोने की तुलना में चांदी आउटपरफॉर्म कर सकती है. आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले साल की अक्षय तृतीया से अब तक सोने ने 13% और चांदी में 11% की बढ़त देखने को मिली है.
ब्रोकरेज फर्म ने दी निवेश की सलाह
रिपोर्ट के मुताबिक, MOFSL ने अभी भी सोने और चांदी दोनों के लिए पॉजिटिव ट्रेंड बनाए रखा है. ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि आने वाले समय में 10 ग्राम सोना 75,000 रुपएऔर 1 किलो चांदी 1,00,000 रुपए तक का भाव टच कर सकती है. ऐसे में ब्रोकरेज फर्म ने इन लक्ष्यों के लिए सोने-चांदी में निवेश की सलाह दी है. वहीं, कॉमेक्स पर सोने के लिए 2450 डॉलर और चांदी के लिए 34 डॉलर के लक्ष्य के साथ गिरावट पर खरीदारी करने की सलाह दी है.
सर्राफा बाजार में सस्ता हुआ सोना
बुधवार को वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं में गिरावट रही. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपएसस्ता होकर 72,300 रुपएप्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,450 रुपएप्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 300 रुपएकी गिरावट के साथ 84,700 रुपएप्रति किलोग्राम रह गई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 85,000 रुपएप्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
ग्लोबल बाजारों में आई सुस्ती
फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती पर लेकर फेड के सदस्यों की ओर से बयान के इंतजार में बुलियन मार्केट थोड़ा सुस्त चल रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.2% गिरकर 2,308.29 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.3% गिरकर 2,316.30 पर आया है. इसके पीछे डॉलर में तेजी भी है. ब्याज दरों में कटौती के बीच डॉलर में 0.1% की तेजी आई है.