Arrest: Kotwali police arrested the accused of raping a girl and sent him to jail….
20 मई रायगढ़ । दिनांक 18/05/2024 को थाना कोतवाली में जिला सक्ती की युवती द्वारा चमड़ा गोदाम जूटमिल रायगढ़ में रहने वाले विष्णु दास महंत द्वारा उसके परिचित के घर पर उसके साथ बलपूर्वक दुष्कर्म करने का आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया । युवती बताई जिला सक्ती की रहने वाली है रायगढ़ में प्राइवेट जॉब कर रही है । युवती बताई कि वह पहले जहां काम करती थी वहां विष्णु महंत भी काम करता था । विष्णु महंत को पिछले दो साल से जानती पहचानती है, बीते तीन-चार दिनों से विष्णु दास महंत उसे मोबाइल पर उल्टी-सीधी बातें कर रहा था तो उसके नंबर को ब्लॉक कर दी थी । 17 मई के शाम विष्णु दास महंत किराए मकान के सामने आया और इसके सहेली के मोबाइल से कॉल कर बाहर आने बोला और नहीं आने पर मोहल्ले में हंगामा करने की धमकी दिया । युवती के मकान से बाहर आने पर गाली गलौज कर विष्णु दास महंत उसे जबरदस्ती अपने मोटरसाइकिल में बैठकर अमलीभौवना की ओर ले गया । रास्ते में दोनों के बीच झगड़ा विवाद हुआ, विष्णु महंत युवती का मोबाइल छिन लिया और चमड़ा गोदाम जूटमिल ले जाकर परिचित के घर के बाहर सुनसान मैदान पर युवती के साथ बलपूर्वक दुष्कर्म किया और फिर अपने रिश्तेदार के घर ले जाकर वहां भी युवती के साथ दुष्कर्म किया । सुबह युवती को किराया मकान के पास मोबाइल देकर छोड़ दिया और धमकी दिया की घटना किसी को बताई तो दोबारा यही कृत्य करेगा । पीड़ित युवती द्वारा थाना कोतवाली में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 296/2024 धारा 294, 506, 323, 366, 368, 376(2),(n) आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल आरोपी की पतासाजी की गई जिसे जूटमिल क्षेत्र से हिरासत में लेकर थाने लाया गया । आरोपी विष्णु दास महंत पिता स्वर्गीय लक्ष्मण दास महंत 24 साल निवासी आदर्श नगर चमड़ा गोदाम थाना जूटमिल रायगढ़ को उसके गिरफ्तारी की जानकारी देकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया है । आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, सहायक उपनिरीक्षक इगेश्वर यादव, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, संदीप मिश्रा, मनोज पटनायक, भगवती प्रसाद रत्नाकर और बनारसी सिदार शामिल थे ।