Home छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सली मुठभेड़ मददेड एरिया में दन्तेवाड़ा ब्रेक आरोपी 1 लाख सहित...

पुलिस नक्सली मुठभेड़ मददेड एरिया में दन्तेवाड़ा ब्रेक आरोपी 1 लाख सहित 8 लाख की ईनामी महिला नक्सली ढेर

0

 

 

Ro No - 13028/44

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – पुलिस ने दी जानकारी जिले में चलाये जा रहे लगातार माओवादी विरोधी अभियान के तहत थाना मद्देड़ क्षेत्र कोरंजेड़-बन्देपारा के जंगलों में मद्देड़ एरिया कमेटी एसीएम बुचन्ना, विश्वनाथ, बामन एवं अन्य 15-20 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर 27 मई 2024 की रात्रि डीआरजी बीजापुर का बल माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी‌ । इसी अभियान के दौरान दिनांक 29 मई 2024 को सुबह कोरंजेड -बन्देपारा के जंगल में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में एक पुलिस सहित महिला वर्दी धारी माओवादी हुए ढेर मारे गए एक पुरुष नक्सली की पहचान मंगलू कुड़ियम पिता देवा उम्र 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी मांझीपारा स्कूलपारा कुज्जाकोंटा थाना फरसेगढ़, पदनाम- मद्देड़ एरिया कमेटी मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर / पार्टी सदस्य, ईनाम घोषित – 01.00 लाख, वर्ष 1999 से माओवादी संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत था । वर्ष 2007 में दंतेवाड़ा जेलब्रेक की घटना में शामिल है। वही दूसरी महिला 8 लाख ईनामी मनीला पदम पति नागेश पदम ऊर्फ प्रकाश उम्र 36 वर्ष निवासी बुरजी थाना गंगालूर , पदनाम- मद्देड़ एरिया कमेटी सदस्य (डीव्हीसीएम), ईनाम 08.00 लाख, वर्ष 2006 से माओवादी संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत थी । दोनों पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, आजगनी, अपहरण, बल्वा, आर्म्स एक्ट एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में एक दर्जन से ऊपर थानों में अपराध पंजीबद्ध है । मौके से 7.66 एमएम पिस्टल-01 नग , 12 बोर सिंगल शॉट बंदूक -01 नग , टिफिन बम-02 नग, 12 नग जिलेटीन स्टीक, 8 मीटर कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज 5 मीटर 500-500 के 60 नोट कुल 30.00 हजारू रूपये नगद, वायरलेस सेट-01 नग, माओवादी वर्दी, पिटठू, दवाईया, प्रतिबंधित माओवादी संगठन का प्रचार प्रसार की सामग्री एवं माओवादी साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here