Home Blog Milk Price Hike: Amul ने 2 रुपए/लीटर बढ़ाई कीमतें, 3 जून की...

Milk Price Hike: Amul ने 2 रुपए/लीटर बढ़ाई कीमतें, 3 जून की सुबह-सुबह लगेगा दूध पीने वालों को तगड़ा झटका,लागू होगी नई दरें

0

Milk Price Hike: Amul increased prices by Rs 2/liter, milk drinkers will get a big shock early in the morning of June 3, new rates will be applicable

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के बाद लोगों पर महंगाई की मार पड़ी है, देश के अग्रणी दूध विक्रेता कंपनी अमूल ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (GCMMF) ने दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाने की घोषणा की है. सोमवार 3 जून की सुबह से दूध की बढ़ी कीमतें लागू हो जाएगी. अमूल के बाद मदर डेयरी और अन्य कंपनियां भी दूध की कीमतों में इजाफा कर सकती हैं.

Ro No - 13028/44

क्यों बढ़ाए गए दाम?

GCMMF का कहना है कि दूध के प्रोडक्शन और ऑपरेशनल खर्च बढ़ने की वजह से दूध की कीमतों में इजाफा किया जा रहा है. यूनियन मेंबर्स ने पिछले एक साल में किसानों के मूल्य में भी करीब 6-8% की वृद्धि की है. पॉलिसी के तहत अमूल दूध और दूध उत्पादों के लिए उपभोक्ताओं की तरफ से होने वाले भुगतान के प्रत्येक रुपए में से 80 पैसे दूध उत्पादकों को देता है. कीमतें बढ़ने से दूध उत्पादकों को मुनाफा होगा और ज्यादा दूध उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी.

जानिए अब कितने दाम पर मिलेगा दूध

नई कीमतों के बाद अमूल गोल्ड के एक लीटर दूध की थैली पर 2 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे. अब एक लीटर अमूल गोल्ड दूध के लिए 66 रुपए चुकाने होंगे. गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने बढ़ी हुई कीमतों का ऐलान किया है. 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि का मतलब है कि MRP में 3-4% का इजाफा होगा, जो औसत फूड इंफ्लेशन से बहुत कम है.

500 मिली अमूल भैंस का दूध 36 रुपये

जीसीएमएमएफ के एमडी जयेन मेहता ने कहा कि किसानों को उनकी बढ़ी हुई उत्पादन लागत की भरपाई के लिए यह बढ़ोतरी जरूरी है. ताजा बढ़ोतरी के साथ 500 मिली अमूल भैंस दूध 36 रुपये, 500 मिली अमूल गोल्ड दूध 33 रुपये और 500 मिली अमूल शक्ति 30 रुपये हो गई हैं. बता दें कि अमूल ने फरवरी 2023 से गुजरात को छोड़कर देश के प्रमुख बाजारों में फ्रेश पाउच दूध की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की है

किस ब्रांड पर कितना बढ़ी कीमतें?

अमूल का दूध सोमवार सुबह से महंगा होगा. अमूल ने देशभर में कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है. अमूल ने दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ाए हैं. अमूल गोल्ड का 500ML का पैसा 32 से बढ़कर 33 रुपए का हो गया है. वहीं, अमूल ताजा की कीमत 26 से बढ़कर 27 रुपए प्रति 500Ml की गई है. इसके अलावा अमूल शक्ति के 500ml पैक की कीमत 29 रुपए से बढ़कर 30 रुपए हो गई है. ये सभी कीमतें 3 जून 2024 से लागू होंगी. अमूल स्लिम एंड ट्रिम दूध 26 रुपए प्रति 500 मिलीलीटर हो गया है.

अब कितने की मिलेगी दूध की थैली?

नई कीमतों के बाद अमूल गोल्ड के एक लीटर दूध की थैली पर 2 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे. अब एक लीटर अमूल गोल्ड दूध के लिए 66 रुपए चुकाने होंगे. गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने बढ़ी हुई कीमतों का ऐलान किया है. 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि का मतलब है कि MRP में 3-4% का इजाफा होगा, जो औसत फूड इंफ्लेशन से बहुत कम है. अमूल ने फरवरी 2023 से गुजरात को छोड़कर देश के प्रमुख बाजारों में फ्रेश पाउच दूध की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here