Chirag and Kangana’s amazing chemistry was seen in the Parliament House, they held hands and even hugged each other! Captured on camera in the Parliament
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद कंगना रनौत सुर्खियों में बनी हुई हैं। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान भी आजकल चर्चा में हैं। चिराग और कंगना 13 साल पहले एक मूवी में नजर आए थे। अब एक बार फिर दोनों की गजब की केमिस्ट्री देखने को मिली है।
कंगना और चिराग का वीडियो वायरल
कंगना और चिराग का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो संसद भवन का है। बता दें कि चिराग बिहार की हाजीपुर से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं। नवनिर्वाचित दोनों सांसद संसद भवन पहुंचे थे। इसी दौरान कंगना और चिराग की गर्मजोशी से मुलाकत हुई।
वीडियो में क्या है?
वीडियो में देखा जा सकता है कि कंगना और चिराग एक दूसरे को गले लगा रहे हैं। फिर कुछ देर आपस में बात करते हैं। इसके बाद ताली मारते हैं और हंसते हैं। फिर हाथ थामे हुए दोनों सांसद संसद के अंदर चले जाते हैं। वीडियो को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। कई नेटिजन दोनों सांसदों के बीच रोमांटिक एंगल भी निकाल रहे हैं।
चिराग-कंगना ने साथ में मूवी में किया काम
चिराग पासवान अपनी डेब्यू फिल्म में कंगना रनौत के साथ काम कर चुके हैं। 13 साल पहले दोनों की फिल्म आई थी- मिले ना मिले हम। कंगना इसमें लीड एक्ट्रेस थीं। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कमाल नहीं दिखा पाई थी।
पहली मुलाकात में हाथ में हाथ डाले! चिराग पासवान और कंगना रनौत
संसद से वायरल हुआ दोनों सांसदों का यह रंगीन पल इस वक्त ‘शहर में चर्चा का विषय’ बना हुआ है! एक तरफ, कंगना-चिराग की खास केमिस्ट्री तब ‘सुर्खियों’ में आई जब ओम बिड़ला दोबारा संसद के अध्यक्ष चुने गए। देखने के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या राजनीतिक पारी के बाद रानी की जिंदगी का नया अध्याय शुरू होने वाला है? फुसफुसाहट का कोई अंत नहीं है! कंगना-चिराग एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं। फिल्म ‘मिले ना मिले हम’ में इनकी जोड़ी बनी थी। मंडी केंद्र से जीत हासिल करने के बाद चिराग ने भी कंगना को ‘बहादुर और साहसी नेता’ बताते हुए बधाई दी। इस बार दोनों दोस्तों ने संसद में एक मजेदार पल कैद किया। दोनों मुस्कुरा रहे थे। शिष्टाचार के आदान-प्रदान के साथ-साथ दोनों के बीच कुछ देर तक बातचीत भी हुई। तभी कंगना-चिराग संसद में प्रवेश करते नजर आते हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 में कंगना रनौत और चिराग पासवान निस्संदेह नई पीढ़ी के राजनेताओं के चमकदार चेहरे हैं
राम विलास पासवान पुत्र ने बिहार की हाजीपुर सीट से 53 फीसदी वोटों से जीत हासिल की. लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग ने लोकसभा चुनाव में 6 लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की। इस बीच, कंगना रनौत ने राजनीति के ‘नेपोकिड’ विक्रमादित्य सिंह को हराकर मंडी लोकसभा क्षेत्र जीता। हिमाचल से भूमिकन्या बीजेपी के टिकट पर 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीतकर सांसद बनने जा रही हैं। ‘मणिकर्णिका’ ने सियासी अखाड़े में कदम रखते ही विपक्षी खेमे को पूरी तरह से जकड़ लिया है. ‘भावी सांसद’ ने पहले भी एक बार एक फिल्म के लिए जोड़ी बनाई थी। कंगना-चिराग की तस्वीर के बारे में शायद बहुत से लोग जानते होंगे! लोकसभा चुनाव में जीते दो प्रत्याशियों के अंकपत्र में अंकों का बेड़ा देख पुरानी कहावत आज भी प्रासंगिक है।
जब चिराग पासवान ने रखा था बॉलीवुड में कदम
‘क्वीन’ के बॉलीवुड टूर का अलग से जिक्र करने की जरूरत नहीं! लेकिन क्या आप जानते हैं कि राम विलास पुत्र और लोक जन शक्ति दल के वर्तमान नेता ने राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले एक बार फिल्मी करियर में अपनी किस्मत आजमाने के लिए बॉलीवुड में कदम रखा था? इतना ही नहीं, एक दशक पहले 2011 में चिराग पासवान ने कंगना के साथ एक फिल्म में भी काम किया था। उसी साल, चिराग पासवान ने फिल्म ‘मिले ना मिले हम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। और उनकी पहली फिल्म में हीरोइन कंगना रनौत थी। जिन्होंने फिर बॉलीवुड में कई फिल्में की हैं।