Home Blog जनदर्शन कार्यालय खोलने वाले पहले विधायक बनेंगे विक्रम मंडावी सत्ता दल को...

जनदर्शन कार्यालय खोलने वाले पहले विधायक बनेंगे विक्रम मंडावी सत्ता दल को मिला मुद्दा सरकार रहते क्यों नहीं खोला ?

0

Vikram Mandavi will become the first MLA to open the Jandarshan office. The ruling party got the issue, why did they not open it while in power?

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – जिले वासियों के लिए एक नई उम्मीद वा पहल कहे तो सही होगा एक तरफ शासन की योजनाओं के प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेदारी जिले के कलेक्टर की मुख्य भूमिका होती है। वही दुसरी और आमजनता की आवाज साथ ही साथ उनकी मांगों को पूरा करने की मताधिकार EVM से चुने हुए गये बड़े नेताओं जिम्मेदारियां होती है। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद 2007 में दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा से अलग करते बीजापुर को नया जिले का दर्जा तो दिया गया पर यहां कि भूगोलिक स्थिति के कारण अंतिम व्यक्ति तक यहां तो योजनाएं नहीं पहुंच पा रहा या आमजनता अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता नहीं दोनों ही कारणों से कुछ क्षेत्र जिला मुख्यालय से अभी भी कोशो दूर हालांकि जिला घोषणा बाद पीछले सरकारें बीजेपी हो कांग्रेस चाहें जो भी हो विकास के नाम से जिले के ब्लॉक मुख्यालय वाले क्षेत्रों के 8 से 10 किलोमीटर दूर गांवों तक जाने आने में आसानी हो सड़क पुल पुलियाओं को अलग अलग पीएमजीएसवाय, डीएमएफ मदो से पीछले कार्यकाल में सरकारें कार्य करवाया। अभी आम जनता जो अंदरूनी क्षेत्र में निवास रहते हो खुलकर जिला मुख्यालय अपने मांगों को लेकर पहुंच नहीं पाते अशिक्षित इसका मुख्य कारण देखा जाता दूसरी और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों की भूगोललिक स्थिति की वजह से डर का माहौल बना हुआ है। इसमें मुख्य कड़ी के रूप में निभाते हैं जनप्रतिनिधि अपना योगदान अगर बात करें बीजापुर के वर्तमान विधायक विक्रम शाह मंडावी की या दूसरा कार्यकाल है पिछले 2018 के कार्यकाल में या अंदरूनी क्षेत्रों के वह गांव जहां तक अब तक कोई नहीं पहुंचा वहां तक पहुंचे लोगों की समस्या सुनते देखें गये, हालांकि सरकार कांग्रेस की अब नहीं रही पर एक विश्वास जनता के प्रति बनाने के लिए नहीं पहल करने वाले पहले विधायक के रूप में 01-07-2024 से प्रत्येक सोमवार को प्रातः 10:30 से 5:00 बजे तक आमजनता की समस्याओं को सुनने एवं समस्या का समाधान हेतु विधायक कार्यालय बीजापुर में जनदर्शन कार्यालय” का शुभारंभ करने जा रहे हैं । राजनीतिक जानकारों की मानें तो जिसकी पिछले दिनों से लगातार सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वही लोगों में एक चर्चा का विषय बना अब देखना होगा इस माध्यम से विधायक किस तरह के समस्याओं का निराकरण करेंगे अगर कहे तो उन लोगों के लिए एक माध्यम है जो अपनी आवाज अपने जिम्मेदार या प्रदेश स्तर तक पहुंचा नहीं पाते उनके माध्यम बनते पिछले दिनों भी विधायक को देखा गया है। वही वर्तमान सत्तादल बीजेपी के नेताओं का कहना है कि शासन स्तर पर लोगों की आवाज सुना जा रहा है। सरकार रहते क्यों नहीं शुभारंभ किया गया। इस तरह का कार्यालय यह तो सवाल है । जनता को सवाल से ज्यादा लोगों के लिए एक नई पहल विधायक की सराहनीय कहते ग्रामीण भी नहीं थक रहे हैं।

Ro No- 13047/52

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here