Home छत्तीसगढ़ जोंधरा में आयोजित अखंड नवधा रामायण में शामिल होकर कथा वाचक एवं...

जोंधरा में आयोजित अखंड नवधा रामायण में शामिल होकर कथा वाचक एवं श्रद्धालु भक्तों से लिया आप प्रत्याशी धरम भार्गव ने जीत का आशीर्वाद

0

मस्तुरी। मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम जोधरा में आयोजित अखंड नवधा रामायण में शामिल हुए धरम भार्गव आम जनता उपस्थित ग्राम वासी ने किया अपील की आप लोग झाड़ू छाप के पांच नंबर बटन को दबाकर विजई बनाए
कथा वाचक एवं उपस्थित लोगों ने दिया जीत का आर्शीवाद उपस्थित लोगो ने अपनो के बीच आप प्रत्याशी धरम भार्गव को पाकर झाड़ू छाप की जय जयकार करने लगे

छत्तीसगढ़ में भाजपा कांग्रेस ने किया राज फिर भी नहीं हुआ गांव गली स्वास्थ शिक्षा रोजगार सड़क की बात

RO NO - 12784/140

मस्तूरी।मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र के ग्राम कुकुरदीकेला, कुकुरदीखुर्द, अमलडीहा, उदाईबंद, , चिस्दा,रेल्हा,के ग्राम सोठी,खैरा,भिलाई,डोडकी,बकरकूदा,जोधरा,शिवटीकारी,भिलोनी, कुकुर्दीकेरा में आप पार्टी के प्रत्यासी धरम भार्गव के
लगातार जनसंपर्क कर लोगो के बीच विश्वासकायम कर रहे है जानता भी समर्थन कर अब तीसरा विकल्प के रूप में आप पार्टी को ज्यादा पसंद कर रहे है अच्छी शिक्षा और स्वास्थ क्षेत्र के लिए पहली प्राथमिकता के रूप में है इस बार जनता ने बदलाव का रुख अख्तियार कर रहें है लोग दोनो पार्टी को देख चुके है जनता के समस्याओं से कोई सरोकार नहीं था लेकिन आप पार्टी लोकल प्रत्यासी के साथ सहज और सरल व्यक्ति होने के साथ क्षेत्र में अच्छी मजबूत नेता के रूप में सामने आए है

गांव गांव में गूंज रहा एक बार केजरीवाल के नारे से आप पार्टी के प्रत्यासी ने बताया की चुनाव चिन्ह झाड़ू है इस बार झाड़ू चलाकर कर कांग्रेस भाजपा का सफाया करना है दोनो पार्टी भ्रष्टाचार में डूबे हुए है इस बार आप की सरकार बनाकर एक मौका केजरीवाल को दीजिए।

आप प्रत्याशी धरम भार्गव ने किया गांव गांव जाकर आम जनता से की जनसंवाद कांग्रेस बीजेपी के प्रति आम जनता में भारी आक्रोश एक ने 15 साल तो दूसरे ने 5 साल लूटा अब तीसरा विकल्प चुन रहे जनता

एक मौका केजरीवाल को धरम भार्गव ,भाजपा कांग्रेस सिर्फ झूठी वादा करके आम जनता को लूटने काम किया है।
लगातार सक्रिय आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ,घर घर जाकर कर रहे हैं प्रचार ,एक मौका दे केजरीवाल को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here