Home Blog कलेक्टर ने डीएमएफ के तहत स्वीकृत अपूर्ण कार्यों की विस्तृत समीक्षा कीकहा-...

कलेक्टर ने डीएमएफ के तहत स्वीकृत अपूर्ण कार्यों की विस्तृत समीक्षा कीकहा- कार्यों की प्रगति कागजों में नहीं, धरातल पर दिखनी चाहिए

0

The collector did a detailed review of the incomplete works approved under DMF and said that the progress of the works should be visible on the ground and not on paper

समाचार
उत्तर बस्तर कांकेर, 08 जुलाई 2024/ कलेक्टर श्री नीलेश महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज जिला खनिज संस्थान न्यास निधि की प्रबंधकारिणी समिति की बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने जिला खनिज न्यास निधि, विशेष केन्द्रीय सहायता मद, सी.एस.आर. एवं जिला निर्माण समिति अंतर्गत स्वीकृत कार्यों के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की और अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। समीक्षा के दौरान डीएमएफ के अंतर्गत स्वीकृत कार्य विगत कई वर्षों से लंबित होने पर सभी जनपद सीईओ एवं निर्माण एजेंसियों से कहा कि अपूर्ण कार्य को पूर्ण कराने गंभीरता के साथ कार्य करें।
जिला पंचायत के सभाकक्ष में कलेक्टर ने कहा कि शासन की मंशा है कि बस्तर क्षेत्र के दूरस्थ अंचलों में शासन की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो और अधोसंरचना विकास, पुल-पुलिया, स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्र में विकास हो। इसलिए सभी अधिकारी मिशन मोड में कार्यों को पूर्ण कराएं। कलेक्टर ने सभी जनपद पंचायतों के सीईओ से कहा कि विकासखण्ड स्तर पर भी बैठक लेकर अपूर्ण कार्यों में प्रगति लाने सतत् समीक्षा करते रहें।
कलेक्टर ने कहा कि डीएमएफ सहित विभिन्न मदों में कई स्वीकृत कार्य अपूर्ण हैं। इन कार्यों की पूर्णता के लिए सभी संबंधित अधिकारी गंभीरता के साथ कार्य करें। कार्यों की प्रगति कागजों में नहीं बल्कि धरातल पर दिखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डीएमएफ के आगामी कार्य योजना में शासन की फ्लैगशिप योजनाओं सहित अधोसंरचना विकास, शिक्षा क्षेत्र में जैसे स्कूल मरम्मत एवं जीर्णोद्धार, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण द्वारा दिव्यांगों के लिए सहायक उपकरण, आजीविका प्रशिक्षण, दूरस्थ अंचलों में सड़क, पुल-पुलिया निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता के साथ शामिल करने प्रस्ताव भेजें। जिला पंचायत सीईओ श्री सुमित अग्रवाल ने जिला खनिज संस्थान न्यास निधि, विशेष केन्द्रीय सहायता मद, सी.एस.आर. एवं जिला निर्माण समिति के तहत स्वीकृत अपूर्ण कार्यों की वर्षवार एवं विकासखण्डवार जानकारी दी। इसमें स्वास्थ्य केन्द्रों का सुदृढ़ीकरण, भवन निर्माण एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण सहित अधोसंरचना विकास से संबंधित विभिन्न कार्य शामिल हैं। उन्होंने सभी निर्माण एजेंसियों से कहा कि जो कार्य पूर्ण हो गए हैं उनका यूसीसी अनिवार्य रूप से भेंजे। बैठक में वन मण्डलाधिकारी श्री आलोक वाजपेयी, डीएमएफ के नोडल अधिकारी श्री अशोक मारबल सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
(फोटो-)
क्रमांक/703/सोरी

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here