Home Blog Korba News: पासपोर्ट के साथ कटा सिर अलग से बोरे में मिला,...

Korba News: पासपोर्ट के साथ कटा सिर अलग से बोरे में मिला, टुकड़ों में युवक की लाश, मची सनसनी…

0

Korba News: A severed head was found in a separate sack along with the passport, the body of the young man was cut into pieces, causing a sensation…

कोरबा। कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोपालपुर स्थित डैम में उसे समय हड़कंप मच गया, जब एक बैग पर उनकी नजर पड़ी। देखा कि बैग में इंसान के दो कटे हुए पैर थे। यह देखते ही उनके होश उड़ गए। सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी दलबल सहित मौके पर पहुंच गए हैं।
मामले की जांच की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि हत्यारे ने हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश की है पुलिस आस-पास पूरे इलाके में मामले को लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
देर शाम तक इस मामले में कुछ नए तथ्य सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है। जिस तरह से हत्यारे ने शातिराना अंदाज में हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश की है, इससे यह साफ है कि पुलिस से बचने के लिए सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया गया है।
एक पासपोर्ट मिला है, जिसमे मोहम्मद वसीमअंसारी लिखा हुआ है। पुलिस पासपोर्ट के आधार पर पहचान की कोशिश कर रही है

Ro No - 13028/44

स्कूल बैग सहित सफेद रंग का शर्ट बरामद

अब तक की जानकारी के अनुसार यह शव एक युवक का है. जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है. शरीर के कई हिस्से गायब मिले. लेकिन पुलिस के पहुंचने के बाद खोजबीन शुरू की गई. तालाब के पास ढूंढने पर गोताखोरों को गोपालपुर बांघापारा डैम में कटा हुआ सिर एक बोरे में रखा हुआ मिला. बोरे के अंदर एक पासपोर्ट भी रखा हुआ था. जिसमें मोहम्मद वसीम अंसारी लिखा हुआ है. पुलिस को मौके से सफेद रंग का शर्ट और स्कूल बैग भी मिला है.

हत्या के बाद शव टुकड़ों में काटने की आशंका

इस सनसनीखेज मामले में कटघोरा की एडिशनल एसपी नेहा वर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि पाली थाना क्षेत्र में दो बोरों में शव पुलिस को मिला है. वह टुकड़ों में कटा हुआ है. प्रथम दृष्टया यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या करने के बाद युवक के शव को कई टुकड़ों में काटा गया है. मृतक कौन है और उसे इतनी बेरहमी से मौत के घाट क्यों उतर गया? फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here