Kavya Karnataka: Influencer Kavya Karnataka got the invitation to Anant Ambani’s wedding, told why she rejected the proposal
लोकप्रिय इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर काव्या कर्नाटक को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शाही शादी का न्योता मिला था, लेकिन उन्होंने इस शादी का प्रचार करने से इंकार कर दिया। काव्या ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर इस फैसले के पीछे की वजह बताई।
काव्या का पोस्ट: “प्रशंसकों के प्रति ईमानदारी”
काव्या ने लिखा, “मैं न तो अंबानी की शादी की भीड़ में शामिल होना चाहती थी और ना ही वहां जाकर अपने कंटेंट या ब्रांड के साथ समझौता करना चाहती थी। ऐसे समय में जब जियो ने इंटरनेट शुल्क बढ़ा दिया है, अंबानी जैसे कॉर्पोरेट दिग्गज को बढ़ावा देने में मुझे बेईमानी महसूस हुई। मुझे अपने प्रशंसकों के प्रति ईमानदार रहना है। मुझे पैसे लेकर इस शादी का प्रचार कर उनका भरोसा नहीं तोड़ना था।”
आर्थिक लाभ से ज्यादा अहमियत ईमानदारी की
काव्या ने आगे लिखा, “अंबानी की शादी में शामिल होना मेरे मूल्यों के विपरीत है। एक शिक्षक और निर्माता के रूप में इस तरह के आयोजन को बढ़ावा देना भ्रामक हो सकता है। अपनी ईमानदारी और दर्शकों के प्यार को बनाए रखना मेरे लिए आर्थिक लाभ से ज्यादा अहमियत रखता है। मुझे शादी का प्रचार करने के लिए 3.6 लाख रुपये का प्रस्ताव दिया गया था, जिसे ठुकराना आसान नहीं था, लेकिन मैंने यह प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया।”
सोशल मीडिया पर काव्या की लोकप्रियता
काव्या का कहना है कि वह अपने करियर के उस पड़ाव पर हैं, जहां वह अपनी पसंद और नापसंद का काम चुन सकती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 16 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और यूट्यूब पर उनके 7 लाख सब्सक्राइबर हैं, जहां वह भारत की विविध संस्कृतियों को प्रदर्शित कर वीडियो बनाती हैं। लेडी श्री राम कॉलेज से पढ़ीं काव्या कई पुरस्कार अपने नाम कर चुकी हैं।
अनंत अंबानी की शाही शादी का खर्च
अनंत और राधिका ने मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में भव्य समारोह में सात फेरे लिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शादी में करीब 5,000 करोड़ रुपये का खर्च आया। प्री-वेडिंग से लेकर शादी का कार्ड, इटली में क्रूज पार्टी और मुंबई में भव्य शादी समारोह, मुकेश अंबानी ने बेटे की शादी में दिल खोलकर खर्च किया। रिहाना और किम कार्दशियन जैसी कई बड़ी हस्तियां इसमें शरीक हुईं। इस प्रकार, काव्या कर्नाटक ने अपनी ईमानदारी और मूल्यों को बरकरार रखते हुए अंबानी की शादी का प्रचार करने से इंकार कर दिया, जिससे उनकी फैन फॉलोइंग और भी बढ़ गई।
काव्या ने किया ये पोस्ट
काव्या ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, ‘मैं न तो अंबानी की शादी की भीड़ में शामिल होना चाहती थी और ना ही वहां जाकर अपने कंटेट या ब्रांड के साथ समझौता करना चाहती थी। ऐसे समय में जब जियो ने इंटरनेट शुल्क बढ़ा दिया है, अंबानी जैसे कॉर्पोरेट दिग्गज को बढ़ावा देने में मुझे बेईमानी महसूस हुई। मुझे अपने प्रशंसकों के प्रति ईमानदार रहना है। मुझे पैसे लेकर इस शादी का प्रचार कर उनका भराेसा नहीं तोड़ना था।’
अपने मूल्यों के साथ समझौता नहीं कर सकतीं काव्या
काव्या आगे लिखती हैं, ‘अंबानी की शादी में शामिल होना मेरे मूल्यों के विपरीत है। एक शिक्षक और निर्माता के रूप में इस तरह के आयोजन को बढ़ावा देना भ्रामक हो सकता है। अपनी ईमानदारी और दर्शकों के प्यार को बनाए रखना मेरे लिए आर्थिक लाभ से ज्यादा अहमियत रखता है। मुझे शादी का प्रचार करने के लिए 3.6 लाख रुपये का प्रस्ताव दिया गया था, जिसे ठुकराना आसान नहीं था, लेकिन मैंने यह प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया।’
सोशल मीडिया पर हैं काव्या के लाखों फॉलोअर्स
काव्या कहती हैं कि खुशनसीबी से वह अपने करियर के उस पड़ाव पर हैं, जहां वह अपनी पसंद और नापसंद का काम चुन सकती हैं।
काव्या की सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 16 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, वहीं यूट्यूब पर उनके 7 लाख सब्सक्राइर्ब्स हैं, जहां वह भारत की विविध संस्कृतियों को प्रदर्शित कर वीडियो बनाती हैं।
लेडी श्री राम कॉलेज से पढीं काव्या कई पुरस्कार अपने नाम कर चुकी हैं।
अंबानी की शादी में खर्च हुए 5,000 करोड़ रुपये
अनंत-राधिका ने मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर में हुए एक भव्य समारोह में सात फेरे लिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शादी में करीब 5,000 करोड़ रुपये का खर्च आया।
प्री-वेडिंग से लेकर शादी का कार्ड हो या फिर इटली में क्रूज पार्टी से लेकर मुंबई में शादी और इसमें मेहमानों को बांटे गए करोड़ों रुपये के तोहफे, मुकेश अंबानी ने बेटे की शादी में दिल खोलकर खर्च किया।
रिहाना और किम कार्दशियन जैसी कई बड़ी हस्तियां इसमें शरीक हुईं।