Good news for liquor lovers, the giant tree did not fall, the bottle did not break, the employees narrowly escaped
बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – वर्तमान समय में जिसे कुछ दर्द निरोधक टेंशन फ्री बताने वाले शौकीन रखने वाले दारू प्रेमियों के लिए बुरी खबर नहीं मिली अच्छी खबर यह है कि पिछले रात के बारिश में विशालकाय पेड़ गिरा पर दारू के ऊपर नहीं बोतल जैसे कि वैसे बाल बाल बच्चे कर्मचारी । जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला जिले के भैरमगढ़ ब्लाक अंतर्गत विदेशी दारू दुकान की पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश से विशालकाय तेन्दु का पेड़ गिरने की जानकारी इस संबंध में आबकारी अधिकारी रघुवर सिंह राठौर से फोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया कि या पूरी घटना पिछले 22 जुलाई 2024 की रात लगभग 11:00 से 12:00 बजे के बीच की है जिस समय यहां पेड़ गिरा उस समय ड्यूटी में दो कर्मचारी रहने की जानकारी मिल रही है। वही पेड बाउंड्री वॉल से लगते हुए दुकान के सामने की परिसर में जा गिरा जिससे बाल बाल बच्चे कर्मचारी किसी भी तरह जान माल का नुकसान नहीं लेकिन बाउंड्री वॉल में थोड़ी टूट फुट जरूर हुआ है। भैरमगढ़ दारू दुकान के कर्मचारियों से बात नहीं हो पाई कॉल करने पर अटेंड नहीं किए काल किसी कारणवश।