Home Blog नक्सलियों के प्रेशर IED की चपेट में आया मासूम बालक, मुदवेंडी केरिपु...

नक्सलियों के प्रेशर IED की चपेट में आया मासूम बालक, मुदवेंडी केरिपु कैंप में प्राथमिक ईलाज बाद जिला अस्पताल किया रवाना

0

An innocent child was hit by the pressure IED of Naxalites, after primary treatment at Mudvendi Keripu camp, he was sent to the district hospital

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्र से नक्सलियों के‌ प्रेशर आईडी ब्लास्ट होने की खबर आपको बता दे यहां पूरा मामला पीड़िया मुरूमपारा के पास की घटना है जहां माओवादियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर IED की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक हुआ गंभीर रूप से घायल, बालक के हाथ एवं पैर में आई गंभीर चोट आये है। वही घायल का नाम हिड़मा कवासी पिता बामन कवासी उम्र 10 वर्ष निवासी पटेलपारा मुतवेंडी थाना गंगालूर है। हिडमा कवासी जब बकरी चराने जंगल गया इसी दौरान लगभग आज 02.30 बजे माओवादियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर IED की चपेट में आया, घालय बालक की मुतवेंडी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल कैम्प में प्राथमिक ईलाज बाद जिला अस्पताल बीजापुर के लिये रवाना किया गया है ।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here