Mega PTM held in Segments No. 02
संकुल केंद्र के अंतर्गत 7 स्कूल हुए थे शामिल।



मुख्य अतिथियों के द्वारा पालको क़ा काउंसलिंग किया गया।
जांजगीर चांपा।डाइट के सहायक प्राध्यापक एम आर चंद्रा ने पालको को राज्य सरकार और जिला प्रशासन जांजगीर द्वारा चलाये जा रहें विभिन्न योजनाओ से अवगत कराया।
जिसमे पढ़ाई का कोना, बोलेगा बचपन, उत्कृष्ट जांजगीर मुख्य रूप से रहा।
जिला अस्पताल जांजगीर में पदस्थ आयुर्वेद चिकित्सक सतीश समदर्शी द्वारा वर्तमान समय में बच्चो के बिगड़ते खान पान पर बात किया गया जिसमे उन्होंने बताया कि कैसे फ़ास्ट फूड और जंक फ़ूड के चक्कर में बच्चों में पोषण की कमी सामने आ रही है और जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी है।
उन्होंने बताया कि कैसे घर में ही कुछ पौष्टीक चीजे घर में ही बनाई जा सकती है।
साथ ही उन्होंने दैनिक खान पान और सेहत पर बात की।
विद्यालय के ही सेवानिवृत व्याख्याता जी एस कौशिक ने पालको और शिक्षकों के रिश्तो पर बात की।
उन्होंने उपस्थित शिक्षकों के कहां कि पालको के साथ स्वस्थ और बेहतर रिश्ता बना कर रखें ताकि विद्यालय के विकास में पालको की भूमिका को भी सुनिश्चित किया जा सके और साथ ही विद्यालय के लिए समुदाय मिलकर काम करें।
उप प्राचार्य रोशन नेमी जी ने भी पालकों और शिक्षकों की भूमिका पर बात की
उन्होंने बताया कि कैसे हम शिक्षक यदि पुरी जिम्मेदारी के साथ काम करें तो निश्चित रूप से एक विद्यालय अपने लक्ष्यों उद्देश्यों को प्राप्त कर सकता है।
पालको और शिक्षको को आपस में संवाद स्थापित कर कार्य करने की बात कहीं।
इस पुरे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के व्याख्याता सैय्यद रफ़ीक़ ने किया।
जिन्होंने पीपीटी के माध्यम से पालको और शिक्षकों को उनके बच्चों के प्रति भूमिकाओ को प्रदर्शित किया।
अपनी भूमिकाओ का कैसे निर्वहन किया जा सकता है? और बच्चों में शिक्षा के प्रति कैसे रूचि जागृत किया जा सकता है?
इस पर बात उन्होंने बात की।
विद्यालय के प्राचार्य जी पी चौरसिया जी ने पालको से सहयोग कि अपेक्षा करते हुए शिक्षा के प्रति उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया साथ ही संकुल के सभी शिक्षकों को मिलकर काम करने क़ा निर्देश दिया अपने विद्यालय को एक बेहतर विद्यालय बनाने के लिए जरूरी सुझाव भी दिए।
अंत में मासिक परीक्षा में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किये विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय के उप प्राचार्य मधु नायक व व्याख्याता किरण लहरे, संदीप राठौर,सोनल दीवान, प्रेरणा शर्मा, प्रीतिका तरुण, लता तिवारी पूजा चतुर्वेदी द्वारा पालको से परस्पर संवाद कर बच्चों में शिक्षा के प्रति रूचि उनके गुणों और उनकी कमियों को समझा।
इस पुरे कार्यक्रम में विद्यालय के पुरे शिक्षक सतीश सिंह, रमेश पांडेय, सुरेश राठौर, सुनीता श्रीवास्तव, कांति यादव, मनोज त्रिवेदी, रविशंकर चौबे, रामेश्वर देवांगन, कृष्णकांत राठौर,अन्नपूर्णा राठौर,प्रभालता राठौर, वैभव शर्मा,विजय मराठे, मनीष राठौर व साथ मे नीरज, शम्भमती व पिंटू की सक्रिय भागीदारी रही।