Naxalites did ID blast, two villagers died and one seriously
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बड़ी नक्सली घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई. छोटेडोंगर थाना अंतर्गत आमदई माइंस में नक्सलियों के लगाए IED ब्लास्ट की चपेट में तीन मजदूर आ गए. इस ब्लास्ट में 2 मजदूरों की मौत हो गई. एक मजदूर की हालत गंभीर है. जिसका छोटेडोंगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है.
छोटेडोंगर के आमदई माइंस में नक्सली घटना शुक्रवार सुबह 8 बजे के लगभग हुई. हर रोज की तरह सुबह मजदूर जंगल के रास्ते माइंस में काम करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में एक मजदूर का पैर प्रेशर बम पर पड़ गया. जिससे ब्लास्ट हो गया और 21 साल के रितेश गागड़ा की मौत मौके पर ही हो गई. इस ब्लास्ट में एक और मजदूर घायल हुआ जबकि एक मजदूर श्रवण कुमार IED ब्लास्ट के बाद लापता हो गया था. लेकिन कुछ ही देर बाद सुरक्षा बल के जवानों ने श्रवण कुमार का शव बरामद कर लिया गया है. एक मजदूर की हालत गंभीर है जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.छोटाडोंगर एसडीओपी अभिषेक पैकरा ने बताया कि इलाके में पुलिस और सुरक्षा बल के जवान सर्चिंग कर रहे हैं. इलाके में नक्सलियों के लगाए गए और भी IED की तलाश की जा रही है.