Home Blog झूठे मामले में फंसने से बचाने का झांसा देकर उद्यापन का आरोपी...

झूठे मामले में फंसने से बचाने का झांसा देकर उद्यापन का आरोपी गिरफ्तार।

0

The accused of Udyaapan was arrested by giving the false assurance of saving from getting trapped in a false case.

प्रेस नोट

Ro No - 13028/44

दिनॉक- 14.08.2024

थाना- पखांजूर

* कांकेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

* पत्रकारिता की आड़ में भयादोहन करता था आरोपी।

देवजीत मंडल निवासी पीव्ही 19 थाना गाँडाहूर ने लिखित शिकायत थाना पखांजूर में पेश किया और बताया की आरोपी पत्रकार मिंटू सिकदार निवासी PV 42 उसे दिनांक 07/08/2024 को शाम को फोन कर बोला की पखांजूर पुलिस द्वारा मवेशी तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही की जिसमे उसका भी आरोपियों में नाम आ रहा है और उसे बचाने के लिए पुलिस अधिकारियों को 50 हजार रुपए देना पड़ेगा। मिंटू सिकदार की बात को सच समझकर प्रार्थी देवजित उसके झांसे में आ गया और उसे 50 हजार रुपए देने को तैयार हो गया। दिनांक 09/08/2024 को शाम को देवजित अपने मामा उत्तम भवाल के साथ पखांजूर के कोर्ट परिसर के पास आकर आरोपी मिंटू सिकदार को 40 हजार नकद और 10 हजार फोनपे के माध्यम से दिया। बाद में उसे पता चला की मिंटू तो खुद जेल जा चुका है उसके पिताजी महानंद सिकदार को भी पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजी है तो उसे अपने ठगे जाने का एहसास हुआ और उसने आरोपी मिंटू सिकदार के विरुद्ध थाना पखांजूर में शिकायत दी जिस पर थाना पखांजुर में अपराध क्रमांक 156/2024 धारा 308 (2) BNS पंजीबद्ध कर आरोपी मिंटू सिकदार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में पेश किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here