Bhumi won everyone’s heart with her charming performance and expressions
रायगढ़ चक्रधर समारोह के अन्तराष्ट्रीय मंच पर भूमिसूता मिश्रा ने बिखेरा अपना रंग, ओडिशी नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को किया भाव विभोर
रायपुर: 39वें चक्रधर समारोह के नौवें दिन रायपुर की भूमिसूता मिश्रा ने कला नगरी रायगढ़ के अन्तराष्ट्रीय मंच पर ओडिशी नृत्य प्रस्तुत कर भाव-विभोर कर देने वाले भाव भंगिमाओं और मुद्राओं से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। 13 साल की कम उम्र में ही अपनी प्रतिभा को एक नई पहचान देने वाली भूमिसूता मिश्रा राजधानी दिल्ली, ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर सहित छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, रायपुर, भिलाई जैसे कई अन्य जगहों पर अपनी नृत्य की प्रस्तुति दे चुकी है। साथ ही छ.ग. के राजभवन में आयोजित उत्कल दिवस पर अपनी प्रस्तुति देकर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल से सम्मान प्राप्त कर चुकी है।
बता दें कि रायपुर शहर की रहने वाली भूमिसूता मिश्रा बचपन से ही नृत्य व संगीत प्रेमी होने के साथ अपने माता पिता कि प्रेरणा से अपनी शिक्षा को निरंतर जारी रखते हुए नृत्य कला का भी अध्ययन करती है एवं प्रथम गुरू के रूप में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्व नृत्यांगना पद्मश्री सम्मान से सम्मानित श्रीमती पूर्णश्री राउत के सानिध्य में नृत्य कला की प्रारंभिक शिक्षा का अध्ययन प्रारंभ किया और वर्तमान में गुरू देवेन्द्रनाथ बेहरा से कथक, भरतनाट्टयम, ओडिशी व विभिन्न नृत्य कला का अध्ययन करती है।