कांकेर। बरदेभांठा स्थित बस्तर इंस्टीट्यूट में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में श्री गणेश की मूर्ति की स्थापना की गई थी, जिसके बाद भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में संस्थान की छात्राओं ने एकल और सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए, जो धार्मिक गीतों की धुनों पर आधारित थे। इन नृत्यों ने दर्शकों का मन मोह लिया और पूरे वातावरण को सांस्कृतिक रंग में रंग दिया।
संस्थान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनकी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ना था। इसी क्रम में सभी छात्रों को भगवान गणेश के हवन में शामिल होने का अवसर प्रदान किया गया, जिससे उनके भीतर धार्मिक और सांस्कृतिक जुड़ाव मजबूत हो सके। गणेश विसर्जन के दिन संस्थान में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर भगवान गणेश की विदाई समारोह में भाग लिया। बस्ती में धूमधाम से गणेश विसर्जन का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने पूरी श्रद्धा और उमंग के साथ भाग लिया।