Home Blog बीजापुर के पूर्व कलेक्टर अनुराग पांडेय ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से...

बीजापुर के पूर्व कलेक्टर अनुराग पांडेय ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से की सौजन्य मुलाकात बनी चर्चा

0

Former Bijapur collector Anurag Pandey’s courtesy meeting with Union Minister JP Nadda became a topic of discussion

राजनीतिक हल्कों में चर्चा का दौर शुरू

Ro No - 13028/44

बीजापुर@रामचनद्रम एरोला – किसी ने सही कहा समय समय बात ऐसा ही एक चेहरा कम समय में बीजापुर में आए और चर्चा में चहा गये अब उनका नया तस्वीर आया सामने आज वे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जगत प्रकाश नड्डा से मिले हो कोई और नहीं बीजापुर के पूर्व कलेक्टर अनुराग पाण्डेय, आईएएस (से. नि.) की बात कर रहे हैं उनके द्वारा सौजन्य भेंट की गई बताया जाता है कि पाण्डेय बीते 4 दशकों से छात्र-जीवन के दौरान से ही जेपी नड्डा के संपर्क में रहे है, तत समय जेएनयू , दिल्ली आदि के विभिन्न कार्यक्रमो में जेपी नड्डा के कुशल नेतृत्व में सहभागी रहें है। पाण्डेय द्वारा राज्य के विशेष कर पिछड़े और आदिवासी क्षेत्रों में विकास कार्यो की जानकारी साझा की गई। अनुराग पाण्डेय, आईएसए (से.नि.) के मुलाकात को लेकर कई मायनों में चर्चा का बाजार गर्म है। कथित तौर पर संघ परिवार से पांडेय की निकटता और आदिवासी सहित दीगर समाज में उनकी पैठ मुख्यधारा के राजनीतिज्ञों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here