Home Blog ब्रह्माकुमारीज़ प्रभु-अनुराग भवन के द्वारा सोनार पारा कोटमी सुनार में चैतन्य देवियों...

ब्रह्माकुमारीज़ प्रभु-अनुराग भवन के द्वारा सोनार पारा कोटमी सुनार में चैतन्य देवियों की झांकी लगाई गईं

0

Brahma Kumaris Prabhu-Anurag Bhavan put up tableaus of Chaitanya Devi in ​​Sonar Para Kotmi Sunar

मां जगदंबा मां लक्ष्मी मां सरस्वती की अलौकिक झांकी ब्रह्माकुमारीज कोटमी सुनार द्वारा

Ro No - 13028/44

ब्रह्माकुमारीज़ में 14 से 20 अक्टूबर तक नि:शुल्क तनाव मुक्ति एवं राजयोग शिविर का आयोजन

अकलतरा:- कोटमीसुनार ब्रह्माकुमारीज़ प्रभु-अनुराग भवन में चैतन्य देवियों की झांकी लगाई गई है मां दुर्गा मां जगदंबा मां सरस्वती मां लक्ष्मी की अलौकिक झांकी का दिव्य दर्शन कर सभी भक्त लाभान्वित हो रहे हैंl चैतन्य देवी दर्शन का समय सायं 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक चल रहा है यह झांकी 7 अक्टूबर से लगाई गई है एवं 12 अक्टूबर विजयादशमी तक लगाई जाएगी जिसमें राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी शशिप्रभा ने बताया कि यह चैतन्य देवियाँ शिव की याद में समाई हुई है सभी ध्यान रत हो नित्य परमात्मा की याद का अभ्यास करती हैं परमात्मा की याद में एकाग्रता को प्राप्त की हुई है जीवन में सुख शांति और संपूर्ण एकाग्रता प्राप्त करने के लिए आप सभी के लिए भी सात दिवसीय राजयोग अनुभूति शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें राजयोग ध्यान मेडिटेशन निशुल्क सीख सकते हैं lतनाव मुक्ति एवं राजयोग शिविर 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक रखा गया है जिसका समय सुबह प्रातः एवं संध्या 7:00 से 8:30 बजे तक रहेगा, शिविर स्थल कोटमी सुनार,भाठापारा, अमलाई तालाब के पास,ब्रह्माकुमारीज,प्रभु- अनुराग भवन है l शिविर में किसी भी एक समय पर आप भाग ले सकते हैं,यह शिविर पूर्णतया नि:शुल्क रखा गया हैl वर्तमान परिवेश में अपने जीवन को तनाव मुक्त एवं सुख शांति मय बनाने के लिए दीदी जी ने ग्राम वासियों का आह्वान किया कि आप इसका पूरा लाभ लें l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here