For law and order during Durga idol immersion
कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त
उत्तर बस्तर कांकेर 11 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री निलेश कुमार क्षीरसागर ने आदेश जारी कर विजयादशमी दशहरा उत्सव एवं मॉ दुर्गा प्रतिमा, विग्रह, ज्योत कलश और जंवारा विसर्जन के अवसर पर कानून एवं लोक शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार आदर्श नगर, शीतलापारा, शिवनगर, भण्डारीपारा, संजय नगर, श्रीरामनगर, आमापारा, बीटीआई मार्ग की दुर्गा प्रतिमाओं एवं मरादेव तालाब मार्ग की झांकी शोभायात्रा सहित नरहरदेव हाईस्कूल खेल मैदान एवं अलबेलापारा तालाब विसर्जन स्थल के लिए डिप्टी राहुल रजक और तहसीलदार सरोना मोहित कुमार साहू की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार सिंगारभाठ, बरदेभाठा, कोदाभाठ, लट्टीपारा, शांति नगर, एमजी वार्ड टिकरापारा, नया बस स्टैण्ड, मेलाभाटा के मॉ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन हेतु निकलने वाले झांकियों के साथ व मेलाभाटा में रावण दहन स्थल हेतु डिप्टी कलेक्टर सुश्री रानू मैथ्यूज और नायब तहसीलदार संजय कुमार राय की ड्यूटी लगाई गई है। अलबेलापारा तालाब में विसर्जित होने वाली समस्त दुर्गा प्रतिमाओं, शोभा यात्रा के साथ पुराना बस स्टैण्ड, मस्जिद चौक, राजापारा, सुभाष वार्ड, सिंधी धर्मशाला मार्ग, मांझापारा आदि मुख्य मार्ग सहित कोमलदेव अस्पताल से मस्जिद चौक तक कांकेर तहसीलदार श्री पुष्प राज पात्र ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा अलबेलापारा तालाब में विसर्जित होने वाली समस्त दुर्गा प्रतिमाओं, शोभा यात्रा के साथ घड़ी चौक, अलबेलापारा, सेन चौक, माहुदबंदपारा, जवाहर वार्ड, अन्नपूर्णापारा, ऊपर-नीचे रोड आदि मुख्य मार्ग सहित अलबेलापारा तालाब मस्जिद चौक के पास से कलेक्टर बंगला घड़ी चौक तक तहसीलदार कांकेर श्री अभिषेक देवांगन और घड़ी चौक से गोविन्दपुर एवं मुख्य मार्ग रावण दहन एवं समारोह स्थल नरहरदेव हाईस्कूल खेल मैदान तक नायब तहसीलदार कोरर श्री कृष्ण कुमार पाटले की ड्यूटी लगाई गई है।