Home छत्तीसगढ़ उपार्जन केन्द्र में बन रहा अतिरिक्त भवन सालों से पड़ा अधूरा

उपार्जन केन्द्र में बन रहा अतिरिक्त भवन सालों से पड़ा अधूरा

0

 

 

Ro No - 13028/44

। बिलाई गढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक द्वारा अतिरिक्त भवन की स्वीकृति दी थी।

। शासकीय राशि स्वीकृत 5, लाख रुपए।।

 

सरसीवां/सरसीवां से महज 10, किलोमीटर दूर गातडीह उपार्जन केन्द्र विगत सालों से खुला है ।गाताडीह उपार्जन केन्द्र के लिए बिलाईगढ़ के पूर्व विधायक द्वारा अतिरिक्त भवन निर्माण कार्य के लिए शासन से मिलने वाली राशि 5,लाख रुपए अतिरिक्त भवन के लिए स्वीकृति हुआ था जहां उपार्जन केन्द्र में बनने वाले अतिरिक्त भवन की प्रथम किस्त 1,लाख 70,हजार रुपए ग्राम पंचायत कार्य एजेंसी द्वारा निकाला गया है। जहां ग्राम पंचायत ऐजेंसी द्वारा अतिरिक्त भवन निर्माण कार्य शुरू तो किया है लेकिन ओ भी आधा अधुरा छोड़ दिया गया है। गाताडीह उपार्जन केन्द्र में बन रहे अतिरिक्त भवन आज 1,सालों से अपना पूरा होने का इंतजार कर रहा है । जबकि उपार्जन केन्द्र वालों को अतिरिक्त भवन की बहुत आवश्यकता है। अतिरिक्त भवन होने से किसानों के कार्यों को करने में आसान होगी। गाताडीह उपार्जन केन्द्र में बन रहे अतिरिक्त भवन को बनने का जिम्मा खुद ग्राम पंचायत एजेंसी ले रखा है जहां अतिरिक्त भवन 1,सालों से उपार्जन केन्द्रों में आने जाने वाले किसानो के लिए मुकदर्शक बन खड़ा है जहां अतिरिक्त भवन का शुद लेने वाला कोई भी पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी नहीं है जो अतिरिक्त भवन निर्माण कार्य को पूरा करवा सके। गाताडीह उपार्जन केन्द्र में बन रहे अतिरिक्त भवन निर्माण कार्य को शुरू तो किया गया है लेकिन संबंधित लोग अतिरिक्त भवन के चारों तरफ ईंटों का 5 से 6 फीट दिवाल खड़ा करके विगत 1 साल से छोड़ दिया गया है। आज भी अतिरिक्त भवन अपना पूरा होने का राह देख रहा हैं।और क्या कारण हो सकता होगा कि उपार्जन केन्द्र में बन रहे अतिरिक्त भवन को ग्राम पंचायत कार्य एजेंसी द्वारा काम क्यों नहीं करवाया जा रहा है उसको गाताडीह ग्राम पंचायत ही बता सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here