Home Blog  ग्राम टारपाली स्कूल और बोईरदादर चौक में आयोजित जागरूकता प्रोग्राम

 ग्राम टारपाली स्कूल और बोईरदादर चौक में आयोजित जागरूकता प्रोग्राम

0

Awareness program organized at Village Tarpali School and Boirdadar Chowk

साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा: छात्रों और नागरिकों को साइबर अपराधों के प्रति किया जागरूक, सुरक्षा उपायों पर जोर

रायगढ़ । साइबर जन जागरूकता पखवाड़े के अंतर्गत आज ग्राम टारपाली के शासकीय विद्यालय में छात्रों के लिए साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में डीएसपी अखिलेश कौशिक, डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह और साइबर सेल के प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह ने बच्चों को साइबर अपराधों से बचाव के उपायों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में खासकर छात्रों को उनके ऑनलाइन जीवन से जुड़े खतरों जैसे फ़िशिंग, पासवर्ड हैकिंग और सोशल मीडिया की गोपनीयता के बारे में बताया गया। डीएसपी कौशिक ने बच्चों को साइबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं पर जागरूक किया, जिसमें सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग, व्यक्तिगत जानकारी की गोपनीयता और संदिग्ध लिंक से बचने के उपाय शामिल थे। साथ ही, उन्होंने छात्रों को शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए मोटिवेशनल स्पीच दी, जिसमें उन्हें डिजिटल युग में जिम्मेदारी और सतर्कता से जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया।

साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा विजयपुर में भी जारी
देर शाम बोईरदादर चौक, विजयपुर में मुख्य मार्ग के किनारे वार्डवासियों के लिए भी साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर डीएसपी साइबर सेल, अभिनव उपाध्याय ने स्थानीय लोगों को साइबर अपराधों से सतर्क रहने की सलाह दी।
उन्होंने समकालीन साइबर अपराधों जैसे व्हाट्सएप हैकिंग, यूपीआई फ्रॉड, सेक्सटॉर्शन, और डिजीटल अरेस्ट जैसे मामलों पर विस्तार से चर्चा की। डीएसपी अभिनव ने बताया कि व्हाट्सएप हैकिंग के मामलों में अपराधी किसी का अकाउंट हैक करके धोखाधड़ी से धन मांगते हैं। वहीं, यूपीआई फ्रॉड में अपराधी नकली क्यूआर कोड या भुगतान अनुरोध का उपयोग करके पैसे चुराते हैं। सेक्सटॉर्शन के मामलों में अपराधी पीड़ितों को ब्लैकमेल करते हैं, और डिजीटल अरेस्ट जैसे मामलों में लोगों के डिजिटल उपकरणों को लॉक कर फिरौती मांगी जाती है।
इन खतरों से बचने के लिए उन्होंने सुझाया कि लोग अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी साझा करने से बचें, और मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें। कार्यक्रम के दौरान, उन्होंने साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए जागरूकता को सबसे कारगर उपाय बताया और सभी को सतर्क रहने की सलाह दी। राष्ट्रीय मानवधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो और द एसोसिशन ऑफ वी क्लब ऑफ इंडिया के सक्रिय सदस्यगण के साथ साइबर सेल की टीम मौजूद थी । दोनों कार्यक्रमों में लोगों की सक्रिय भागीदारी देखी गई और साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों की सराहना की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here