Home Blog जनपद पंचायत नरहरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बनसागर मे सी.सी सडक निर्माण...

जनपद पंचायत नरहरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बनसागर मे सी.सी सडक निर्माण लकी ट्रेडर्स का फर्जी बिल

0

Fake bill of Lucky Traders for construction of C.C road in Bansagar village panchayat under Narharpur district panchayat area

कांकेर/जनपद पंचायत नरहरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बनसागर मे सी.सी सडक लकी ट्रेडर्स जिसमें कंप्यूटर बिल होने के कारणसूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी प्राप्त हुईं है कि वर्ष 2020-21मे 400 मीटर सी.सी. सडक निर्माण सुखदेव घर से लखन घर तक किया जाना था!परन्तु 400 मीटर कि जगह 300 मीटर सी.सी.सडक का निर्माण किया गया है! मिली दस्तावेज कार्यवाही बैठक कि नक़ल मे 300 मीटर सी.सी.सडक निर्माण कि जगह 400 मीटर सी.सी.सडक अधिलेखन किया गया है, यह सब गड़बड़ी ग्राम के सरपंच व सचिव के मिलीभगत से किया गया है!अब देखना यह होगा कि सम्बंधितो पर क्या कार्यवाही होता है!

Ro No - 13028/44

लकी ट्रेडर्स अमोघ के कम प्राइस बिल नहीं होने कारण ग्राम बनसागर के पूर्व पंचायत सचिव संतोष लोन्हारे से जानकारी लिया गया तो उनका कहना है कि ना ही सत्यापन हुआ है और ना ही मूल्यांकन!

लकी ट्रेडर्स अमोद के फर्जी बिल एवं कंप्यूटराइज्ड बिल नहीं होने के लिए जीएसटी एवंइंजीनियर छन्नू साहू से जानकारी ली गई तो उनका कहना है कि यह 400 मीटर सी.सी.सडक का मूल्यांकन नहीं किया गया है!

इस सम्बन्ध मे जनपद सीईओ से जानकारी लिया गया तो उनका कहना था कि इस सम्बन्ध मे मुझे जानकारी नहीं है सरपंच सचिव से जानकारी लेकर कुछ बता पाऊंगा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here