Home Blog एसडीएम से सचिव क्रांति कुमार लहरे के विरुद्ध भ्रष्टाचार और लापरवाही की...

एसडीएम से सचिव क्रांति कुमार लहरे के विरुद्ध भ्रष्टाचार और लापरवाही की हुई शिकायत…..

0

Complaint of corruption and negligence against Secretary Kranti Kumar Lahare to SDM…..

मालखरौदा/ सक्ती जिले के मालखरौदा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चारपारा अपने कार्यों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है आपको बता दें वर्तमान सचिव क्रांति कुमार के द्वारा वोटर लिस्ट में वार्ड का नाम परिवर्तन होना है कहकर प्रार्थीयो से 500 रूपये परिवर्तन करने के नाम से लिया रहा है इतना ही नहीं भोले भाले ग्रामीण लोग सचिव का बात को सत्य मान कर शासकीय शुल्क के तौर पर 500 – 500 देने के लिए विवश नजर आ रहे हैं। यह पूरा मामला तब जाकर उजागर हुआ जब ग्राम पंचायत चारपारा निवासी छोटू लाल कुर्रे द्वारा बताया इसकी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी मालखरौदा से किया जिसमें उन्होंने बताया कि दिनांक 26/10 /2024 को सचिव द्वारा मुलाकात करके 500 रुपए की मांग करके पैसा लिया गया है उसके बावजूद उसका कार्य नहीं कराया गया । प्रार्थी द्वारा बताये गया की दावा आपत्ती परिवर्तन का अंतिम तिथी दिनांक 29/10/2024 तक निर्धारित की गई है प्रार्थी छोटू कुर्रे द्वारा जब परिवर्तन की जानकारी सचिव द्वारा पूछने पर मोबाइल के माध्यम से जानना चाहा परंतु सचिव द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया जा रहा है इसके बाद छोटूलाल कुर्रे द्वारा कार्यालय समय पर लगातार एक हफ्ते तक ग्राम पंचायत सचिवालय का चक्कर लगाते रहा अंत में उनको यह जानकारी प्राप्त हुआ कि सचिव द्वारा लिए गए राशि अवैध वसूली है और इस तरह की वोटर लिस्ट में वार्ड परिवर्तन कराने हेतु पैसा की आवश्यकता नहीं पड़ती है साथ ही यह भी जानकारी मिला की वोटर लिस्ट में वार्ड का नाम परिवर्तन भी नहीं हुआ है जिससे निराश होकर छोटू लाल कुर्रे द्वारा राजस्व अनुविभागीय अधिकारी मालखरौदा को शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई है अब देखना यह होगा की शासन प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करती है अगर कार्यवाही नहीं होने पर प्रार्थी द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर आमरण अनशन करने तक की बात कहीं है।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here