Home Blog अखंड ब्राम्हण समाज सेवा समिति का बैठक प्रदेश कार्यालय चित्रा तिवारी के...

अखंड ब्राम्हण समाज सेवा समिति का बैठक प्रदेश कार्यालय चित्रा तिवारी के निवास कपिल नगर सरकंडा में सम्पन्न हुआ

0

The meeting of Akhand Brahmin Samaj Seva Samiti was held at the state office of Chitra Tiwari’s residence in Kapil Nagar Sarkanda

बिलासपुर । जिसमे बिलासपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला संग हाट पर विस्तार से चर्चा हुआ।
नारी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष चित्रा तिवारी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला संग हॉट कार्यक्रम विगत वर्षो की भांति सीएम डी कालेज ग्राउंड में 1 और 2 फरवरी को होना तय हुआ है ।जिसके लिए स्टाल बुकिंग शुरू हो गई ,है इसके लिए ,8370059701 इस,,नंबर पर संपर्क कर स्टाल बुक करा सकते है ।
बिलासपुर जिला और शहर कार्यकारणी का विस्तार करते हुए पदाधिकारीयो का नियुक्ति किया गया
जिसमे बिलासपुर जिला का विस्तार प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी जी के सलाह नारी प्रकोष्ठ प्रदेश प्रमुख चित्रा तिवारी जी की अनुमोदन एवं बिलासपुर जिला अध्यक्ष शशी शर्मा जी के अनुशंसा पर बिलासपुर शहर अध्यक्ष –प्रतिमा ( गुंजा ) पांडेय को और जिला उपाध्यक्ष वंदना मिश्रा और ,सह सचिव – वीना तिवारी, सांस्कृतिक सचिव- श्रेया और श्यामली पांडेय
जी को नियुक्त किया गया
बिलासपुर शहर का विस्तार करते हुए चित्रा तिवारी ने जिला अध्यक्ष शशी शर्मा एवं गूंजा पांडेय की अनुशंसा पर उपाध्यक्ष- नेहा पांडेय और सचिव- अनीता तिवारी,एवं सह सचिव रेणु तिवारी को मनोनित किया गया
उन सबके मनोनयन पर श्रीमती राजकुमारी तिवारी, श्रीमती अणिमा तिवारी, सावित्री दुबे, श्रीमती उर्मिला शर्मा, शताब्दी शर्मा, बरखा शर्मा,शीलम पांडेय,
मोहित मिश्रा, आदित्य मिश्रा, प्रीति दुबे, अनमोल तिवारी श्रीमती प्रतिक्षा तिवारी ने बधाई देकर हर्ष व्यक्त किया

Ro No- 13047/52

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here