Home Blog रामबोड़ कुसुम प्लांट में बड़ा हादसा 20 से 25 लोग दबे लगभग...

रामबोड़ कुसुम प्लांट में बड़ा हादसा 20 से 25 लोग दबे लगभग 9 की मौत की आसंका,

0

Major accident in Rambod Kusum Plant, 20 to 25 people buried, 9 feared dead,

मुंगेली जिला से हरजीत भास्कर की रिपोर्ट

Ro.No - 13073/159

मुंगेली/बिलासपुर । सरगांव के पास ग्राम रामबोड़ स्थित कुसुम प्लांट में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। प्लांट के सैलो गिरने से 20 से 25 लोगों के दबने की खबर आ रही है, जानकारी के अनुसार 8 से 9 लोगों की मृत्यु की भी आशंका है घटना के तुरंत बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
यह हादसा मनियारी नदी के पास, बिलासपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे ग्राम रामबोड में स्थित कुसुम प्लांट में हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार, प्लांट में रखे भारी सैलो (सामान भंडारण टैंक) अचानक गिर गया, जिससे वहां काम कर रहे कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए।
घटना की सूचना मिलते ही सरगांव पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस और रेस्क्यू टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here