*प्रमोद अवस्थी मस्तूरी*
मस्तूरी।प् मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम चंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर मस्तूरी नगर में शोभायात्रा तथा मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। यात्रा का लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यह यात्रा अमरनाथ चौक से
प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्ष गांठ पर निकाली शोभायात्रा
प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के यात्रा का मस्तूरी नगर के लोगो ने पुष्प वर्षा तथा आतिशबाजी कर जगह-जगह स्वागत किया। शनिवार को नगर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर मे नगर मे एक भव्य विशाल भगवा ध्वज यात्रा निकाली गयी। यह यात्रा भगवान श्री रामचंद्र जी के भव्य आरती के साथ मस्तूरी के अमरनाथ चौक से प्रारंभ होकर जनपद कार्यालय बस स्टैंड ग्राम किरारी होते हुएं ब्लॉक कॉलोनी लटियापार जयराम नगर चौक होते हुए पुनः चौक पहुंची चौक में क्लब के द्वारा खीर पुरी केला तथा अन्य प्रकार के प्रसाद का वितरण किया गया। यात्रा के दौरान सभी गांव और चौराहों में रैली का ग्रामीण जन जगह-जगह आतिशबाजी तथा पुष्पों से स्वागत किया गया।
यात्रा में प्रमुख रूप से राम मौर्य, सन्नी जैसवानी, गोपाल साहू , अवनीन्द्र केसरवानी धर्मेंद्र गुप्ता, महेश श्रीवास्तव, सुनील ठाकुर, सुनील मौर्य पप्पू यादव, राकेश यादव, नानक पांडे, काजू अग्रवाल, राजेश सोनी, भुनेश साहू, विनय अग्रवाल, बलराम गुप्ता, मनोज यादव, राजू श्रीवास, सहित अनुसूचित जाति भाजपा के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या, एस कुमार मनहर सुबोध लहरे,प्रभात अवस्थी प्रकाश अवस्थी, मोनू यादव, सुरेन्द्र त्रिपाठी, देवेंद्र सिंह, विजय सुमन, राहुल राय, पवन श्रीवास, किशोर राठौर,सुधीर देशमुख, रानू टंडन, तथा श्री राम यूथ क्लब के सदस्यों के साथ ग्रामीण जन तथा राहगीरों ने अपनी हिस्सेदारी निभाई