Home Blog ज़ोन स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न

ज़ोन स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न

0

Zone level review meeting concluded

मुंगेली जिला से हरजीत भास्कर की रिपोर्ट

Ro.No - 13073/159

मुंगेली – लोरमी -विकासखंड शिक्षा अधिकारी लोरमी के निर्देशानुसार फुलवारी जोन में सभी प्राथमिक शाला प्रधान पाठकों का आवश्यक समीक्षा बैठक संकुल केन्द्र राम्हेपुर में रखा गया । जिसमें खण्ड समन्वयक डी सी डाहिरे ,
जोन प्रभारी मिल्लू राम यादव के द्वारा एजेंडावार विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान कर समीक्षा किया गया।
1. FLN कार्ययोजना क्रियान्वयन- प्रत्येक प्राथमिक शालाओं FLN का क्रियान्वयन हेतु सभी शिक्षकों एवं प्रधान पाठकों का बैठक लेकर चर्चा किया गया । नियमित रूप से निर्धारित प्रपत्र में जानकारी प्रति विद्यालय संकलन संकुल स्तर पर बैठक लेकर करने हेतु कहा गया।
2. FLN मेला का आयोजन- प्रत्येक प्राथमिक शालाओं पर FLN पर आधारित TLM मेला का आयोजन FLN भाषा एवं गणित के चारों आयाम पर प्रत्येक विद्यालय में कराए जाने तथा संकुल स्तर पर भी मेला का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया इसी तारतम्य में 14 जोन के अंतर्गत आज राम्हेपुर एन में बैठक आयोजित कर बच्चों को अधिक सहभागिता कर मेला लगाने हेतु शिक्षकों को अवगत कराया गया।
3. बालवाड़ी संचालन – जोन में जितने भी प्राथमिक शालाओं पर बालवाड़ी संचालित हैं बालवाड़ी को प्राप्त किट का नियमित उपयोग करते हुए अध्यापन कराने तथा नियमित रूप कराने का निर्देश दिया गया।
4. स्मार्ट क्लास- विकासखंड के अधिकांश विद्यालय स्मार्ट शाला के तर्ज पर विद्यालय में स्मार्ट टीवी, फ्लैट पैनल, प्रोजेक्टर, डेस्कटॉप की व्यवस्था है इसका भली-भांति विद्यालय के द्वारा बच्चों के स्तर के अनुरूप नियमित उपयोग की जानकारी लेने हेतु कहा गया।
5. केन्द्रीकृत परीक्षा केन्द्राध्यक्ष- केंद्रीयकृत परीक्षा हेतु केंद्राध्यक्ष की नियुक्ति के लिए अपने विद्यालय में कार्यरत शिक्षक एवं व्याख्याता की जानकारी अपडेट करने कहा गया।
6. यू डाइस में शिक्षक व विद्यार्थी प्रोफाइल अपडेट- अधिकांश शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय में शिक्षक प्रोफाइल एवं विद्यार्थी प्रोफाइल अपडेट नहीं किया गया है कई विद्यालय में इसे प्रारंभ ही नहीं किया गया है निर्धारित सूची को देखते हुए समन्वयक रुचि लेकर ऐसे विद्यालय को पूरा करने का निर्देश दिया।
7. सीएसी द्वारा शाला अवलोकन- संकुल समन्वयक को अपने निर्धारित कालखंड के पश्चात विद्यालय का नियमित अवलोकन करने हेतु निर्देशित किया गया तथा अवलोकन के दौरान कक्षा कक्ष में जाकर बच्चों की गुणवत्ता FLN पर आधारित आकलन करते हुए जानकारी उच्च कार्यालय को प्रदान करने हेतु कहा गया।
8. उल्हास नवभारत साक्षरता- इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ग्राम में उल्लास साक्षरता का सर्वेक्षण किया गया है जिसका नियमित कक्षा संचालन होना चाहिए और फोटोग्राफ्स ग्रुप में अवश्य आना चाहिए साथ ही साथ नियमित रूप से इसकी रिपोर्टिंग किया जाना है जिसके लिए फॉर्मेट तैयार किया गया है इस फॉर्मेट में संकुल में जमा करें।
9. मध्यान्ह भोजन की एप पर दैनिक एंट्री – अधिकांश विद्यालय के द्वारा मध्यान्ह भोजन एप पर दैनिक एंट्री नहीं किया जाता है मध्यान्ह भोजन संचालित पश्चात ऐप पर एंट्री आवश्यक करें।
इस बैठक में डीसी डाहिरे बीआरसी जी प्राचार्य महेशी राम साहू, मिल्लू राम यादव सीएसी जोन प्रभारी, मनमोहन रात्रे समन्वयक, रमन शर्मा समन्वयक रामानुज विश्वकर्मा समन्वयक एवं रमेश साहू समन्वयक , अशोक कुमार टोण्डे, राजेश साहू, मनोहर पात्रे , सहित सभी जोन के प्रधान पाठक उपस्थित रहे।

यह प्रशिक्षण विकासखंड के साथ अन्य 7 जोन में भी आयोजित किया गया जिसमें विकासखंड शिक्षा अधिकारी डीएस राजपूत की सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुनील शर्मा जी एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनीषा पाटले मैडम के उपस्थिति में संपन्न हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here