Home Blog स्टिकर कवरेज प्रोग्राम एवं ई वी एम मशीन का प्रदर्शन वार्डो में

स्टिकर कवरेज प्रोग्राम एवं ई वी एम मशीन का प्रदर्शन वार्डो में

0

Sticker coverage program and demonstration of EVM machines in the wards

छुरा – नगरीय निकाय चुनावों में पहली बार ऐसा होगा कि नगर पालिका के अध्यक्ष व पार्षदों के लिए एक ही ईवीएम (बैलेट यूनिट) होगी। एक ही ईवीएम में पार्षद से लेकर अध्यक्ष के नाम व उन्हें आवंटित चुनाव चिह्न होंगे। इतना ही नहीं एक ही ईवीएम में नोटा के दो बटन भी होंगे। दो बटन नोटा और दो बटन पद यानी अध्यक्ष और पार्षद लिखा हुआ होने और एक बटन एंड का होने के कारण केवल 11 उम्मीदवारों के ही नाम एक ईवीएम में आ सकेंगे। अब नगरीय निकाय चुनावों में पहली बार पार्षद, अध्यक्ष के लिए अलग-अलग बैलेट यूनिट नहीं होगी बल्कि एक ही ईवीएम होगी। अध्यक्ष व पार्षद के लिए एक ही ईवीएम होगी।ऐसी स्थिति में वोटर्स को दुविधा हो सकती है। हो सकता है कि वह एक ही उम्मीदवार को वोट देकर निकल जाए और दूसरा छूट जाए इसलिए इस तरह मतदान के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए नगर के प्रत्येक वार्डो में ई वी एम मशीन लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है
मशीन में सबसे ऊपर होगा सिंबल ईवीएम में सबसे ऊपर जिसके लिए वोट करना होगा उसका शीर्षक लिखा रहेगा। जैसे नगर पंचायत अध्यक्ष का एक बटन होगा। इसके बाद पार्षद लिखा एक बटन होगा उसके नीचे इस पद के उम्मीदवारों के नाम व सिंबल होंगे। फिर एक नोटा का बटन होगा।

Ro.No - 13073/159

उम्मीदवारों के नाम के नीचे होगा नोटा का बटन एक ईवीएम में नोटा के दो बटन होंगे, पहला बटन महापौर या अध्यक्ष के उम्मीदवारों के नाम के बाद होगा। नोटा का दूसरा बटन पार्षदों के नाम के बाद होगा। रिटर्निंग ऑफिसर लालसिंह मरकाम के अनुसार यदि अध्यक्ष में से किसी को वोट नहीं देना है तो उनके नीचे नोटा के बटन को दबा सकते हैं। वहीं पार्षदों को वोट नहीं देना होगा तो दूसरे नंबर के नोटा का बटन दबा सकते हैं। जागव वोटर जाबो कार्यक्रम के तहत जागरूकता के लिए स्टिकर कवरेज प्रोग्राम का आयोजन प्रत्येक वार्डो में किया गया जिसमे स्टिकर के माध्यम से 11 फरवरी को अवश्य मतदान करने जाए ऐसा संदेश लिखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here