Home छत्तीसगढ़ निर्वाचन में लगे कर्मचारीयो द्वारा एजेंटों को गणन पर्ची नहीं देने का...

निर्वाचन में लगे कर्मचारीयो द्वारा एजेंटों को गणन पर्ची नहीं देने का आरोप

0

 

 

Ro.No - 13129/79

 

*धांधली की आशंका*

बिलासपुर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 में चुनाव संपन्न हो गया जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 में कई प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी। जिसमें भारतीय जनता पार्टी से समर्थित उम्मीदवार सरोजनी रामनारायण भारद्वाज थे।

सरोजिनी राम नारायण भारद्वाज का आरोप है कि निर्वाचन कार्य में लगे पीठासीन अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 में हमारे एजेंट को गढ़न पर्ची नहीं दी गई।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी बावरे की धर्मपत्नी सतकली बावरे भी क्षेत्र क्रमांक 13 से उम्मीदवार थी भारद्वाज में आरोप लगाते हुए आशंका जारी कर कहा कि शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए शिक्षक शिक्षिकाओं की चुनाव में ड्यूटी लगती है भारद्वाज ने आशंका का व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी होने के कारण उनके प्रभाव से रिटर्निंग ऑफीसरों के द्वारा हमारे एजेंट कोकई मतदान केंद्रों में गणन पर्ची ही नहीं दिया गया जिससे साबित होता है कि कहीं ना कहीं धांधली कर हमें पराजित करने का षड्यंत्र चल रहा है।

अनुविभागीय अधिकारी प्रवेश पैकरा से  इस विषय पर जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि गढ़न पर्ची देने की बूथ पर व्यवस्था थी प्रत्याशी के एजेंट के द्वारा मांगने पर दी जाती है एजेंट के द्वारा मांग करने पर दी गई हमने डेटा कार्यालय भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here