सक्ती। हसदेव जंगल बचाओ आदिवासी बचाओ छत्तीसगढ़ सरगुजा बचाओ महा आंदोलन जिला शक्ति विधानसभा जैजैपुर के गांव-गांव में जा कर हसदेव जंगल बचाओ आंदोलन चलाया जा रहा है 02/012024 अंबेडकर चौक हसौद से प्रारंभ करते हुए ग्राम माहुलदिप आदिवासी भाइयों को जल जंगल जमीन के बारे में बताते हुए आदिवासी के जल जंगल जमीन को हड़पना बंद करो हम अपना अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते विनाश नहीं विकास चाहिए कोयला नहीं अनाज चाहिए कि नारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे और इसी तरह या आंदोलन प्रत्येक गांव में चलाया जाएगा क्रांतिकारी आंदोलन कारी पीतांबर बंजारे खेमराज कश्यप कु. पुष्पा आकाश कुलदीप रामकुमार सुनील विजय सेवक हेमंत,रामकुमार मिरी, विक्की, संजय।
सभी क्रांतिकारी साथियों को जय भीम जय मंडल कमीशन जय संविधान जय फुले जय सेवा जय जोहार जय छत्तीसगढ़
Ro No - 13028/44