Home Blog  कॉन्फिडेश्रशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एवं जिला इकाई रायगढ़ का भव्य होली...

 कॉन्फिडेश्रशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एवं जिला इकाई रायगढ़ का भव्य होली मिलन समारोह हुआ संपन्न

0

A grand Holi Milan function of Confederation of All India Traders and District Unit Raigarh was concluded

रायगढ़:- रायगढ़ जिला इकाई का होली मिलन समारोह जनप्रतिनिधियो, सामाजिक,धार्मिक,व्यापारिक संगठन से जुड़े प्रतिनिधियो सहित मिडिया से जुड़ी हस्तियां एवम गणमान्य लोगो की मौजूदगी का गवाह बना। सेवा कुंज में
13 मार्च को आयोजित इस होली मिलन समारोह के संबंध में जानकारी देते हुए अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर ने बताया रायगढ़ इकाई द्वारा होली मिलन समारोह के आयोजन परंपरा रही है।होली मिलन समारोह के दौरान व्यापारी बंधुओ में एक दूसरे को गुलाल लगाया और प्रेम पूर्वक गले मिलते हुए चेंबर के इस होली मिलन समारोह के आयोजन को सफल बनाया।चेंबर का यह होली मिलन समारोह सांगठनिक एका और सर्व समाज की सहभागिता एवम आपसी प्रेम सदभाव का गवाह बना। समाजसेवी सुनील लेंध्रा, सुरेश गोयल निराकार पटेल, नगर निगम महापौर श्री जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्री लाल साहू सहित राजनैतिक दलों से जुड़े पार्षदों एवम सम्मानीय अतिथियों की गरिमामय मौजूदगी रही। चेंबर से जुड़े पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित अतिथियों का भावभीना स्वागत करते हुए उन्हें रंग गुलाल लगा कर बधाई दी गई।मिलन समारोह के दौरान पक्ष विपक्ष से जुड़े तमाम नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि, नेता, सामाजिक संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारी, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि, इनकम टैक्स, सेंट्रल और स्टेट जीएसटी, बैंक सहित समस्त शासकीय विभागों से जुड़े अधिकारियों की मौजूदगी ने चेंबर के होली मिलन समारोह को एतिहासिक बना दिया।होली मिलन समारोह के आयोजन को सफल बनाने की रायगढ़ जिला इकाई से जुड़े सभी पदाधिकारियों और सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही।अमर पारवानी ने रायगढ़ जिला इकाई के होली मिलन के आयोजन की आयोजन की सराहना करते हुए कहा रायगढ़ इकाई स्थानीय व्यापारियों को एक जुट करने मे सफल रही है। व्यापारी हितों के लिए हुए एकजुटता को आवश्यक बताते हुए उन्होंने कहा चेंबर व्यापारी हितों के लिए समर्पित रही है।होली मिलन समारोह को सफल बनाने रायगढ़ कैट ईकाई अध्यक्ष पवन बसंतानी, कैट प्रदेश उपाध्यक्ष महेश जेठानी, चेम्बर सलाहकार सुनील अग्रवाल,चैंबर ऑफ कॉमर्स रायगढ़ ईकाई महासचिव मनीष उदासी, कोषाध्यक्ष राहुल मोड़ा, प्रदेश सलाहकार रामनिवास मोड़ा, संरक्षक संतोष अग्रवाल, गुरमुख दास वलेचा, पुरुषोत्तम अग्रवाल, संजय अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष किशोर तलरेजा, तरुण अग्रवाल, प्रदेश मंत्री अमित रतेरिया ,नरेंद्र जुनेजा, उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल,महेंद्र सिंह पाल, भरत वलेचा, प्रदीप गोयल, सचिव डोलनारायन देवांगन, प्रमोद अग्रवाल, मुबस्सिर हुसैन, अभिषेक अग्रवाल ,आलोक रतेरिया, अमित पोपट , परितोष शुक्ला, बिमल अग्रवाल, युवा चेम्बर अध्यक्ष मनीष रोहडा, सचिव अभिलाष कछवाहा एवम युवा चेंबर की पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।

Ro.No - 13073/159

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here