छत्तीसगढ़ कलार समाज परिक्षेत्र सक्ती के नेतृत्व में दिनांक 13 एवम 14 जनवरी को दो दिवसीय भव्य आयोजन देवाधिदेव महादेव की नगरी तुर्रीधाम मे किया जावेगा।
इस संबंध में मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार जायसवाल ने बतलाया की लेखराम जायसवाल अध्यक्ष ग्रामीण परिक्षेत्र सक्ती,श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल नगरपालिका अध्यक्ष सक्ती की अध्यक्षता एवं श्री त्रिलोकचंद जायसवाल के मार्गदर्शन में बैठक कर कार्यक्रम की रूप रेखा एवम आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। दिनांक 13 जनवरी 2024 को गौरी गणेश की पूजा बेदी स्थापना एवं दिनांक 14 जनवरी 2024 को सुबह 8:00 बजे भव्य कलश यात्रा कर सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्राण प्रतिष्ठा कर युवक युवती परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जावेगा।
आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ.चरणदास महंत विधायक सक्ती (नेता प्रतिपक्ष विधानसभा छत्तीसगढ़) अध्यक्षता श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल (नगरपालिका अध्यक्ष सक्ती) करेंगे।आयोजन की तैयारी में कलार समाज परिक्षेत्र सक्ती के सभी लोग लगे हुए है,समाज के सभी लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है।उक्त कार्यक्रम 2 दिवस का होगा जिसमे प्रथम दिवस श्री गौरी गणेश की पूजा एवम कलश स्थापना की जावेगी वही द्वितीय दिवस पर कलश यात्रा,वेदी पूजा भगवान सहस्त्रबाहु का प्राण प्रतिष्ठा कर सांस्कृतिक कार्यक्रम, अतिथियों का स्वागत सम्मान,उद्बोधन,सामाजिक परिचर्चा तथा सामाजिक युवक युवती परिचय का सत्र होगा।इस प्रकार का आयोजन तुर्रीधाम पहला वर्ष होगा।ज्ञात हो कि यह सम्मेलन विगत 6 वर्षों से सक्ती में किया जाता रहा है।कार्यक्रम में जलपान एवम भोजन की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा किया गया है।आयोजन समिति की ओर से समाज के सभी लोगो को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है।