Home Blog भर्ती में मिला मुन्ना भाई: हाथों में लाल चूड़ा, बिंदी और लिपस्टिक…नई...

भर्ती में मिला मुन्ना भाई: हाथों में लाल चूड़ा, बिंदी और लिपस्टिक…नई नवेली दुल्हन के गेटअप में पेपर देने आया लड़का, इस तरह से हुआ खुलासा

0

Munna Bhai found in recruitment: Red bangles, bindi and lipstick in his hands… The boy came to give papers in the getup of the newlywed bride, this is how it was revealed

पंजाब के जिला फरीदकोट की बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज ने पैरा मेडिकल भर्तियों के लिए परीक्षा आयोजित कराई थी. इस परीक्षा के लिए कोटकपुरा में बने एक सेंटर में एक लड़की की जगह लड़का पेपर देने आ गया. खास बात यह है कि परीक्षा देने आया लड़का सेंटर पर नवविवाहिता का रूप धरकर आया था.

Ro No - 13028/44

दरअसल, रविवार को मल्टी परपज हेल्थ वर्कर के 806 पदों तथा अन्य 83 पदों के लिए परीक्षा ली गई थी. इस परीक्षा के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से फरीदकोट, फिरोजपुर और कोटकपूरा में 26 सेंटर बनाए गए थे. जिनमें 7500 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान फ़रीदकोट के कोटकपुरा शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल में बने सेंटर में लड़की बन लड़का का पेपर दे रहा था. यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को शक हुआ और प्रशासन ने बॉयोमीट्रिक डिवाइसि‍स की मदद से इसे पकड़ लिया.

पैरामेडिकल पदों के लिए थी भर्ती परीक्षा
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य व परिवार विभाग पंजाब के अधीन विभिन्न पैरामेडिकल पदों के लिए स्थानीय बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसिज द्वारा आवेदनकर्ताओं की परीक्षा ली जा रही है।

जिसके तहत रविवार को मल्टी परपज हेल्थ वर्कर के 806 पदों तथा ओप्थाल्मिक ऑफिसर के 83 पदों के लिए परीक्षा ली गई। इस परीक्षा के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा फरीदकोट, फिरोजपुर व कोटकपूरा में 26 सेंटर बनाए गए थे। जिनमें 7500 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे।

लड़की बनकर लड़का पेपर देने पहुंचा
इसी दौरान कोटकपूरा के डीएवी पब्लिक स्कूल कोटकपूरा में बने सेंटर में लड़की बन कर एक अन्य लड़की का पेपर दे रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार फाजिल्का के गांव ढाणी मुंशी राम निवासी परमजीत कौर पुत्री भजन लाल का यह पेपर था।

मामले का ऐसे हुआ खुलासा

लेकिन उसकी जगह जो पेपर देने आई उस लड़की पर संदेह होने पर जब पूछताछ की गई तो पता चला कि वह लड़की ही नहीं थी बल्कि लड़का था। इस युवक की पहचान फाजिल्का निवासी अंग्रेज सिंह पुत्र जगतार सिंह के रूप में हुई। पेपर में बैठने के लिए फर्जी वोटर कार्ड आदि भी बनाया गया था। उक्त युवक को पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

लड़की का दाखिला किया कैंसिल
इस संबंध में एसएसपी हरजीत सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ कानूनी तौर पर जानकारी लेकर अगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जबकि जिस लड़की के स्थान पर वह पेपर देने आया था उसका दाखिला कैंसिल कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here