MCB से भगवान दास की रिपोर्ट
MCB/ नगर पंचायत खोंगापानी के पार्षद पी.मनी नें स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से भेंट कर क्षेत्र की महती मांग मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर ज्ञापन सौंपा है श्री मनी नें ज्ञापन में उल्लेख किया है कि नवीन जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में
शासन की मंशानुरूप मेडिकल कॉलेज (चिकित्सा महाविद्यालय) प्रत्येक जिले में खोले जाने की योजना भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ सरकार की है, चूंकि यह जिला आदिवासी बाहुल पिछड़ा जिला है, और यहां पर उच्च चिकित्सा सेवा की आवश्यकता है। क्षेत्र की जनता को छोटे-मोटे बिमारियों में भी बिलासपुर, रायपुर, नागपुर, दिल्ली, मुम्बई सहित देश के बडे शहरोँ का रूख करना पड़ता है जिससे समय एवं पैसे की बरबादी होती है ज्ञापन में आगे उल्लेख है कि कभी-कभी समय पर उपचार नही होने पर व्यक्ति की मृत्यु तक हो जाती है इस संबंध में क्षेत्र की जनता विगत 20 वर्षों से मेडिकल कॉलेज स्थापना की मांग कर रही है, जिस पर पूर्ववर्ती शासन के द्वारा नवीन मेडिकल कॉलेज मनेन्द्रगढ़ में स्थापित किये जाने हेतु बजट मे प्रावधान भी किया परन्तु धरातल पर सुविधा नगन्य है। अतः नवीन जिले में नवीन चिकित्सा महाविद्यालय स्थापना हेतु ठोस पहल करने का अनुरोध किया है।