Claims and objections invited for Anganwadi assistant post till April 16
रायगढ़ / एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ (शहरी)अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र समाधिगली वार्ड क्रमांक 31 में आंगनबाड़ी सहायिका के पदपूर्ति के लिए गत दिवस आवेदन मंगाए गए थे। प्राप्त आवेदनों के जांच उपरांत अनंतिम मूल्यांकन सूची जारी की गई है। इस संबंध में किसी भी आवेदिका को कोई आपत्ति हो तो वे 16 अप्रैल 2025 तक दावा-आपत्ति आवेदन सीधे परियोजना कार्यालय में अथवा डाक के माध्यम से जमा कर सकते है। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
Ro.No - 13207/159



