Home Blog आयुष्मान आरोग्य मंदिर तुमनार एवं मद्देड़ राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक कार्यक्रम अर्न्तगत...

आयुष्मान आरोग्य मंदिर तुमनार एवं मद्देड़ राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक कार्यक्रम अर्न्तगत हुआ मूल्यांकन

0

Ayushman Arogya Mandir Tumnar and Maddeed were evaluated under the National Quality Assurance Standards Program

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला- बीजापुर के अंतर्गत संचालित आयुषमान आरोग्य मंदिर तुमनार (बीजापुर) मद्देड़ (भोपालपटनम) में गुणवत्ता पूर्व स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रीय मूल्यांकन कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशन तथा डॉ० बी.आर. पुजारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बीजापुर के नेतृत्व में वरुण साहू, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम बीजापुर, डॉ० विकास गवेल (खण्ड चिकित्सा अधिकारी बीजापुर) डॉ. के. चल्लापत्ती राव, (खण्ड चिकित्सा अधिकारी भोपालपटनम) एवं डॉ० कुमार गौरव, डब्ल्यू.एच.ओ. सलाहकार व मानसी ताटपल्ली (डी.पी.एम.ओ.) के मार्गदर्शन में 03 अप्रैल 2025 एवं 05 अप्रैल 2025 को आयुषमान आरोग्य मंदिर तुमनार मददेड़ का राष्ट्रीय ¼NQAS½ मूल्यांकन डॉ० प्रभावती रेड्डी एवं डॉ० देवेन्द्र कुमार बिट्टोरिया के द्वारा चयन हेतु मूल्यांकन किया गया। इस दौरान समस्त अधिकारी-कर्मचारी व मितानीन दीदी उपस्थित रहे।

Ro.No - 13207/159

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here