Home Blog धोबनी में रामनवमी धूम धाम से मनाया गया

धोबनी में रामनवमी धूम धाम से मनाया गया

0

Ram Navami was celebrated with great pomp in Dhobani

धोबनी – श्रीराम सीता मंदिर से भव्य शोभा यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकला और पूरे गाँव में भ्रमण करते हुऐ पुनः मंदिर परिसर में में आये और महाआरती हुआ उसके पश्चात महाभंडारा का आयोजन था जिसमें गाँव के राम भक्तों ने प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया। रात्रिकालीन में संगीतमय रामायण कार्यक्रम के बेला में मुख्यातिथि के रूप में सुभाष जालान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ , ड़ॉ दिनेश लाल जांगड़े छाया विधायक जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र 13 , अनिल साहू प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र .14 , प्रदीप साहू प्रतिनिधि जनपद पं .सदस्य क्षेत्र क्र .23 बिलाई गढ़ ,राजीव लोचन साहू सरपंच ग्राम पंचायत धोबनी , सुमेश बंजारे प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पंचायत सरसीवा , नारायण साहू उपाध्यक्ष न . पं . सरसीवा , लालू शर्मा पार्षद न . पं . सरसीवा , योगेश्वर साहू , लोचन प्रसाद साहू , दयाशंकर साहू पंच , तरुण पटेल पंच , अरुण साहू , किशन पटेल , तोषन पटेल , योगेन्द्र यादव , महेश्वर पटेल , चितरंजन यादव , भूपेंद्र साहू , दिनबन्धु पटेल , भूपेंद्र पटेल , दिलेश पटेल , विनय साहू , प्रताप पटेल , खेमन पटेल , करम नाथ पटेल , तुमेश पटेल , ओमप्रकाश पटेल , राहुल पटेल , गणेश राम पटेल , मोक्ष साहू , सनत साहू एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Ro.No - 13207/159

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here