Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ को 5 आईपीएस मिले बिलासपुर के अभिषेक चतुर्वेदी को भी मिला...

छत्तीसगढ़ को 5 आईपीएस मिले बिलासपुर के अभिषेक चतुर्वेदी को भी मिला छत्तीसगढ़ केडर, 2023 में चयन हुए upsc में सलेक्ट आईपीएस में बिलासपुर का बेटा भी चयनित हुआ

0

 

 

Ro No - 13028/44

 

 

बिलासपुर,मस्तूरी :- पूरे भारत वर्ष से 2023 बेच में चयनित हुए आईपीएस के 200 लोगो को 15 जनवरी को एक लिस्ट जारी की गई जिसमे छत्तीसगढ़ को भी 5 आईपीएस मिले जिसमे से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का बेटा भी अभिषेक चतुर्वेदी को भी छत्तीसगढ़ केडर मिला ।

 

अभिषेक चतुर्वेदी बिलासपुर के ही रहने वाले है जिनके पिता विनय चतुर्वेदी बिलासपुर रेलवे जोन आफिस में आफिसर है अभिषेक ने बिलासपुर से अपनी 12th की शिक्षा डीपीएस से 2014 में पूर्ण करके चेन्नई से बी टेक की शिक्षा ग्रहण करके दिल्ली से यूपीएससी की तैयारी की और 2022 की परीक्षा में भाग लिया 2023 को रिजल्ट आने के बाद अभिषेक को आईपीएस केडर मिला आज 15 जनवरी को 200 आईपीएस को सम्पूर्ण भारत में केडर दिया गया जिसमे छत्तीसगढ़ को 5 आईपीएस मिले जिसमे से एक अभिषेक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here