Home छत्तीसगढ़ “समरस भारत , समृद्ध भारत” की अवधारणा को जन जन तक पहुंचाने...

“समरस भारत , समृद्ध भारत” की अवधारणा को जन जन तक पहुंचाने में जुटी है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायगढ़

0

 

 

Ro No - 13028/44

रायगढ़ । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हर वर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मानती है । इस वर्ष अभाविप की रायगढ़ इकाई ने इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए देश के अमृत कल में आगामी 19 जनवरी को अमृत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया है । इस तिरंगा यात्रा में एक विशाल राष्ट्र धवज के साथ एक विराट शोभायात्रा स्थानीय नटवर स्कूल से निकली जायेगी जिसका समापन पॉलीटेक्निक ऑडिटोरियम में किया जाएगा । इस शोभायात्रा का उद्देश्य भी विराट और पवित्र है । धर्म, जाति, समुदाय, दल और राजनीति से परे समरस भारत, समृद्ध भारत की सोच को देश के जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह शोभायात्रा आयोजित की जा रही है । नटवर स्कूल से स्टेशन चौक, सुभाष चौक, हटरी चौक, गांजा चौक, सोनारपारा, चांदनी चौक,पैलेस रोड, गौरीशंकर मंदिर चौक, गोपी टाकीज रोड होते हुए पॉलीटेक्निक ऑडिटोरियम में इस शोभायात्रा का समापन होगा जहां वक्ताओं के उद्बोधन के पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति होगी । अभाविप के जिला सह संयोजक सौरभ नामदेव द्वारा एन सी सी, एन एस एस, रेडक्रॉस के सदस्यों से विशाल राष्ट्र ध्वज को सुरक्षा प्रदान करने में सहयोग करने की अपील की गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here