*प्रमोद अवस्थी मस्तूरी*
मस्तूरी मस्तूरी के मंगल भवन के पास नवयुवकों ने श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। नवयुवक समिति के कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर विशेष प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री हनुमान जी को भोग लगाने के साथ हुई।



शास्त्रों के अनुसार, हनुमान जी को आठ सिद्धियां और नौ निधियां प्राप्त हैं। माना जाता है कि वे आज भी सशरीर धरती पर विद्यमान हैं। विश्वास है कि सच्चे मन से हनुमान जी का स्मरण करने से सभी कष्टों का निवारण होता है।
इस पावन अवसर पर न केवल घरों में बल्कि पूरे मस्तूरी क्षेत्र में वीर बजरंगबली की पूजा का भव्य आयोजन किया गया मंगल भवन मस्तूरी के पास में आयोजित प्रसाद वितरण कार्यक्रम इसी परंपरा का हिस्सा है।
प्रसाद वितरण में संदीप मिश्रा आशीष अवस्थी महेंद्र श्रीवास, पारस गुप्ता, लाला साहू, बिट्टू विश्वकर्मा कमल प्रजापति मिथिलेश गुप्ता राहुल प्रजापति सुरेश प्रजापति बलराम गुप्ता राम प्रसाद साहू सुशांत यादव रवि गुप्ता तनु साहू विक्की राठौर शिव शंकर यादव कान्हा गुप्ता दुर्गेश करण प्रजापति सुयश मिश्रा तथा भारी संख्या में श्री राम हनुमान जी के भक्त उपस्थित थे।