नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर में हुआ था संपन्न
सक्ती/मालखरौदा । मानव जीवन को बचाने की दिशा में उत्कृष्ट और अनुकरणीय प्रयास के उद्देश्य से चलाए गए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के तहत आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती के अवसर पर मालखरौदा में आयोजित रक्तदान शिविर में लगभग 100 यूनिट ब्लड डोनेट कर रक्तवीरों ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को सफल बनाया है। उल्लेखनीय है कि नवीन जिला सक्ती के ह्वदय स्थल मालखरौदा में 23 जनवरी को सदभावना भवन द्वितीय वर्ष कैंप लगाकर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर सुबह 8 बजे से प्रारंभ हुआ जो शाम 6 बजे तक चला। शिविर में क्षेत्र के युवाओं और युवतितों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शिविर में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने खुद रक्तदान किया। शिविर में पंजीकृत लगभग 100 लोगों ने रक्तदान किया। आयोजक समिति ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र भेंट कर रक्तवीरों को सम्मानित किया।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का एक छोटा सा प्रयास 23 जनवरी 2024 शुक्रवार के दिन किया गया। जिसमे ना सिर्फ रक्तदान शिविर आयोजित कर युवाओं को जागरूक कर रक्तदान करवाया गया।
आयोजन समिति के आमंत्रण पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रामकुमार यादव, अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में बालेश्वर साहू विधायक जैजैपुर, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रताप चंद्रा द्वारा किया गया तो वही विशिष्ट अतिथि के रूप में लकेश्वरी देवा लहरे (अध्यक्ष जनपद पंचायत मालखरौदा), जितेंद्र विजय बहादुर सिंह, विजय लारेंस, पत्रिका दयाल सोनी, चंद्रप्रकाश खूंटे, सुनील चंद्रा, कमल पटेल, अभिषेक स्वर्णकार, तुलसी देवी साहू, आयोजन में शामिल हुए जिन्होंने भगवान धन्वंतरि की तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित और श्रीफल तोड़कर ने रक्तदान कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं रक्तदान भी किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि ने इस आयोजन में अपनी भूमिका अदा करने वाले आयोजन समिति के सहयोग फाउंडेशन के पदाधिकारियों समेत सदस्यों का आभार व्यक्त कर अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान महादान है और हमें रक्तदान करने में बिल्कुल भी संकोच नही करनी चाहिए।