Home Blog CG BREAKING : आधार से लिंक होंगे छत्तीसगढ़ में राशनकार्ड, खाद्यमंत्री ने...

CG BREAKING : आधार से लिंक होंगे छत्तीसगढ़ में राशनकार्ड, खाद्यमंत्री ने दी जानकारी ,95 प्रतिशत राशनकार्ड आधारकार्ड से जोड़े जा चुके हैं।

0

CG BREAKING: Ration cards will be linked to Aadhaar in Chhattisgarh, Food Minister gave information, 95 percent ration cards have been linked to Aadhaar card.

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज राशन कार्ड का मुद्दा उठा। भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने खाद्य मंत्री से प्रदेश में प्रचलित राशन कार्ड की जानकारी मांगी। जवाब में मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि दिसंबर 2018 की स्थिति में 1464855 अंत्योदय कार्ड, 4260937 प्राथमिकता राशनकार्ड, 55436 एकल निराश्रित राशन कार्ड और 10630 निशक्तजन राशन कार्ड के अलावे 7277 अन्नपूर्ण राशनकार्ड प्रचलित थे।

RO NO - 12784/140

उन्‍होंने बताया कि 2018 में एपीएल श्रेणी के उपभोक्‍ताओं का कार्ड नहीं था। इसी प्रश्‍न के दौरान राजेश मूणत ने राशनकार्ड को आधारकार्ड से जोड़ने के संबंध में प्रश्‍न किया था। इस पर मंत्री ने बताया कि 95 प्रतिशत राशनकार्ड आधारकार्ड से जोड़े जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here