Home कांकेर प्रतिदिन योगध्यान, एरोबिक्स, स्पोकन इंग्लिश, मार्शल आर्ट आदि कक्षाओं का आयोजन

प्रतिदिन योगध्यान, एरोबिक्स, स्पोकन इंग्लिश, मार्शल आर्ट आदि कक्षाओं का आयोजन

0

पैराडाइज स्कूल के प्रत्येक छात्र-छात्राओं को शारीरिक, बौद्धिक एवं नैतिक विकास हेतु सम्पूर्ण शिक्षण एवं प्रशिक्षण
पैराडाइज हायर सेकेण्डरी सी.बी.एस.ई. स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं को शारीरिक विकास के लिये प्रतिदिन योग, मार्शल आर्ट, एरोबिक्स एवं जुम्बा कक्षाओं के अलावा सभी आउट डोर एवं इन डोर खेल के माध्यम से सम्पूर्ण शारीरिक विकास को प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। जिससे पैराडाइज स्कूल के सभी छात्र एवं छात्राऐं सम्पूर्ण रूप से शारीरिक विकास कर रहें है जिससे वे अपने छात्र जीवन मे अच्छी आदतो का निर्माण कर सम्पूर्ण जीवन के लिये खेल एवं व्यायाम को अपने जीवनचर्या का अंग बना सकें। इन अच्छी आदतों का निर्माण कर अपने सम्पूर्ण जीवन में स्वस्थ एवं निरोग रह सकें।
बौद्धिक विकास के लिये सभी विषयों की शिक्षण प्रभावी ढंग से उत्कृष्ठ लेशन प्लान एवं सहायक सामाग्री का उपयोग कर सभी कुशल एवं प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा शिक्षण किया जाता है। अच्छे बच्चे एवं कम अच्छे बच्चों को अलग-अलग ध्यान देकर सम्पूर्ण विषयों की शिक्षा प्रदान की जाती है। प्रोजेक्ट, प्रैक्टिकल एवं पोर्टफोलियो द्वारा विषयो को और अधिक प्रभावी बनाया जाता है। जिससे सभी बच्चों का सर्वागीण विकास हो सकें और पढ़ने लिखने मे और अधिक रूचि उत्पन्न हो। यांत्रिक विकास हेतु कम्प्यूटर एवं रोबोटिक्स की प्रशिक्षण प्रदान की जाती है। छात्र-छात्राओं के कलात्मक विकास के लिये ड्राईग पेंटिग, आर्ट एड क्राफ्ट, गायन, डांस एवं संगीत वाद्य यंत्रों को बजाने का प्रशिक्षण किया जाता है।
बच्चो के नैतिक शिक्षा के लिये बच्चों की नैतिक कक्षाओं का आयोजन किया जाता है जिसमे सर्वधर्म प्रार्थना एवं पवित्र ग्रंथों के उद्धरण, नैतिक कहानिया एवं ड्राईग, पेंटिग सहभागिता खेलों के माध्यम से 52 मानवीय गुणों को अपने व्यक्तित्व में शामिल करने हेतु विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रेरित किया जाता है। पैराडाइज स्कूल के प्रत्येक छात्र को अपने भावी जीवन मे आदर्श नैतिक मूल्यों को चरितार्थ करने की प्रेरणा दी जाती है। पर्यावरण के प्रति जागरूक होने एवं प्रकृति के प्रति प्रेम एवं कृतज्ञता प्रकट करने हेतु छात्र-छात्राओं को समय-समय पर पौधारोपण, पौधो की देखभाल उसके सिंचित किया जाता है। पशुओ की देखभाल एवं उनकी रक्षा करने हेतु प्रेरित किया जाता है।
बच्चों के सर्वागीण विकास के लिये इन सभी विशेष कक्षाओं का आयोजन प्राचार्य रश्मि रजक, मैनेजर योगेश रजक, उप प्राचार्य हरिन्द्र गोलुगिरी, एडमिनिस्ट्रेटर हमीद खान वरिष्ठ शिक्षक रूबी खान, पवित्र बढ़ाई, अरबिंद माहतो, दीपांजली गोगोई, स्वाति गुप्ता, वर्षा रमानी, एस. मर्सी, मेघा सेवा, शबाना परवीन, तीरथ साहू, कृष्णापद कुंभकार, इतिश्री गोलुगिरी, सुचिस्मिता खान, जीतू दास माण्डले, भारती सेठिया, प्रतीक सिंह ठाकुर, दीप्ति सोनी, अनिल कुमार ढाके, रीया सोनी, प्रीतिलता सोरी, सरिता मिश्रा, अवतार सिंह, शिखा मेहरा, टाकेश्वर साहू, उज्जवल निर्मलकर, सुकदेव सरकार, रामेश्वरी साहू, नोमन साहू, ज्योति सलाम, अपूर्वा ठाकुर, शांतिलीना नेताम, तुलसी निषाद, शशिकांत देशमुख , यमुना बेलोधिया, लक्ष्मीनारायण नामदेव, रूमा मजूमदार, आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here