Home छत्तीसगढ़ प्रख्यात समाज सेविका माया दत्ता द्वारा किया जा रहा है चाइल्ड हेल्थ...

प्रख्यात समाज सेविका माया दत्ता द्वारा किया जा रहा है चाइल्ड हेल्थ कैंप का आयोजन

0

 

 

Ro No - 13028/44

रायगढ़ । तेजी से और लगातार बदलती जिंदगी का प्रभाव स्कूली बच्चों में भी देखा जा रहा है । आज बच्चों के अभिभावक जिंदगी की जद्दोजहद में बहुत व्यस्त हो गए हैं । उनके पास अपने बच्चों के लिए भी प्रॉपर समय नहीं है । वही 0 से 10 वर्ष के बच्चे भी कम उम्र और अभिव्यक्ति की समुचित क्षमता के विकास के अभाव में अपनी परेशानियां और समस्याएं बता नहीं पाते । जब तक इनपर ध्यान दिया जाए या वे खुद ही अपनी परेशानियां शेयर कर सकने में सक्षम हो सके तब तक काफी देर हो चुकी होती है और कई बार समस्याएं लाइलाज हो जाती हैं। आमतौर पर इस आयु वर्ग के बच्चों में दृष्टि और श्रवण संबंधी समस्याएं हो जाती हैं और उन्हें जबतक इसका एहसास हो तबतक देर हो जाती है ।स्थिति की इस गंभीरता को भांपकर अंचल की प्रख्यात समाजसेवी और विजयलक्ष्मी समाज कल्याण समिति की संस्थापिका माया दत्ता ने रायगढ़ और आसपास के विभिन्न स्कूलों में चाइल्ड हेल्थ कैंप का आयोजन किया है ।
कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा शहरी व ग्रामीण सभी क्षेत्रों में ऑनलाइन व ऑफलाइन के माध्यम से विभिन्न योजनाओं को संपन्न किया जा रहा है । कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा माया दत्ता के द्वारा लगभग 10 स्कूलों में बाल स्वास्थ्य योजना हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है उक्त स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में 0 से 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए ईएनटी विशेषज्ञ नित्यम सागर पटेल, लक्ष्य क्लीनिक के संचालक तथा आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर डेमब्रा जैसे विशेषज्ञ की टीम के द्वारा बच्चों की स्कूलों में ही भली भांति जांच पड़ताल की जा रही है । कई बार देखा गया है जीरो से 10 वर्ष तक के बच्चे अपनी आंखों अथवा सुनने की कमी आदि को बता नहीं पाते हैं जिसके कारण पेरेंट्स को जब तक बच्चों के समस्याओं की जानकारी मिलती है तब तक वह समस्या बढ़ चुकी होती है । कई बार बच्चे खेल-खेल में चीजें उठाकर कान में डाल देते हैं अथवा निगल जाते हैं । मोबाइल व तकनीकी के कारण बच्चों की आंखों की समस्या भी बढ़ रही है ।
बच्चों में होने वाली उपरोक्त आम समस्या को ध्यान में रखते हुए छोटे बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण को अति आवश्यक मानकर स्कूलों में कैंप लगाया जा रहा है तथा स्कूलों के द्वारा भी अपने छात्र-छात्राओं की बेहतर स्वास्थ्य के लिए काफी सहयोग किया जा रहा है । आज दिवस तक सत्तीगुड़ी चौक, बाल मंदिर स्कूल रामभाठा संत माइकल स्कूल तथा केंद्रीय विद्यालय में लगभग 50-50 स्टूडेंट का परीक्षण किया जा चुका है । ऑडियोलॉजिस्ट नित्यम सागर पटेल के द्वारा बहुत ही अच्छे तरीके से बच्चों के सुनने की क्षमता तथा कान संबंधित विभिन्न समस्याओं का परीक्षण किया जा रहा है इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग से चंद्रशेखर साहू के द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बच्चों की आंखों का परीक्षण किया जा रहा है । स्कूल विभाग से पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है । आगामी दिनों में ग्राम कोटरलिया ,लक्ष्मीपुर आदि जगहों पर भी कैंप लगाया जाना है । उपरोक्त सभी कैंपों के आयोजन में रायपुर से जय नारायण पटेल , सुरेन्द्र दास के मार्गदर्शन और माया दत्ता के नेतृत्व में दीपेश साहू ,प्रतिमा विवेक ,शुभम के साथ प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश पटेल का उल्लेखनीय योगदान रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here