राजस्व मंत्री श्री कश्यप का बड़ा बयान कांग्रेस जमीन पैसों में बेचा, हम ऐसे ही देंगे फिर पीएम आवास उपलब्ध कराएंगे
बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – देश में लोकसभा चुनाव है चुनाव से पहले बीजेपी ने कार्यकर्ताओं में हूंखार भरने का काम किया है। आप को बता दे कि छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव वा बस्तर प्रभारी मंत्री व वर्तमान राजस्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन केदार कश्यप ,बस्तर क्लस्टर अध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी दिग्गज नेताओं का बस्तर के बीजापुर का पहला दौरा प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने बाद इस दौरा को लेकर राजनीतिक गलियानारों में लोकसभा चुनाव के बस्तर सीट प्रत्याशी वा अपनी दाम कम दिखने व शक्ति प्रदर्शन के रूप में भाजपा को देख रहे हैं राजनीतिक से जुड़े लोग। इस महासम्मेलन कार्यकर्ताओं की जिसमें पहुंचने वे प्रदेश अध्यक्ष वन मंत्री लोकसभा प्रभारी बस्तर क्लस्टर के पदाधिकारी हेलीकॉप्टर के माध्यम से कॉलेज परिसर के हैलिपैड में उतरे। उनका जोश के साथ पूर्व मंत्री महेश गागड़, जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार , बस्तर प्रभारी जी वेंकट, संजय लुक्कड़ व जिले के दिग्गज बीजेपी के नेताओं ने वहां पहुंच मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया वही भैरमगढ़ शहरी क्षेत्र में प्रवेश करते ही पटाखे फोड़ कर स्वागत नेता वा समर्थकों के द्वारा किया गया। सभा स्थल में गर्म जोशी के साथ नारों के बीच मुख्य अतिथियों का फूल मालाओं से कार्यकर्ता पदाधिकारीयों ने स्वागत के साथ संबोधन कि पहली कड़ी में पूर्व मंत्री ने मोदी सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में बताया वहीं पिछले चुनाव के परिणाम के बारे में भी कुछ बातें बताते अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और उन्होंने कहा कि संकल्प ले तो हर मुश्किल समय से निकला जा सकता है उन्होंने एक चिड़िया की बच्चा पानी में डूबने की कहावत और उसे बचाने के लिए सब एक साथ खड़े होकर उसे निकालने की कहावत बता कर कार्यकर्ता में भरा जोश जिस दौरान कार्यकर्ताओं वा मंच आसान नेताओं की ध्यान अपनी और आकर्षित किया। अगली कड़ी में वन मंत्री व प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने मंच को संभालते हुए शासन व भाजपा की अनुशासन और कई बातें जो पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्होंने अपने संबोधन में कहा। बीजेपी की कई उपलब्धियां बताई वहीं प्रधानमंत्री की सोच को भी बताया। मीडिया से रूबरू होते वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा प्रधानमंत्री आवास शहर व ग्रामीण के सभी ज़रूरत मद्दों को मिलेगा कांग्रेस ने जमीन पट्टा पैसों में बेचा हम नहीं बेचेंगे जिन्हें नहीं मिला जमीन का पट्टा उन्हें पहले पट्टा मिलेगा उसके बाद आवास भी उपलब्ध कराएंगे। प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने संबोधन में कार्यकर्ताओं को यह बताया कि प्रधानमंत्री की सोच प्रधानमंत्री की योजनाएं हर व्यक्ति के लिए जरूरी और हर व्यक्ति तक पहुंचे, उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति पीछे खड़े होकर हाथों से चूकर मोदी को कहते हैं इशारा देते हैं कि मैं पीछे खड़ा हूं उसके बाद हाथ मिलाते हैं मोदी तो सोचिए जो सभी देशों में अपनी पावर के नाम से जाना जाता है ऐसे व्यक्ति के सामने मोदी की पावर देखकर आपको क्या लगता है अगले आने वाले सालों में तीसरे नंबर पर दुनिया में भारत को ले जाना तो आने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी को 400 के पर सीट जिताना है। और एक बात उन्होंने का कांग्रेस को किस लिए वोट दे चावल हम फ्री में देंगे सड़क हम बनाएंगे सब चीज हम करेंगे बताएं। बस्तर संसद सीट प्रत्याशी को 40 हजार प्लस वोटों से बीजेपी प्रत्याशी को जिताना है। मीडिया के एक सवाल का जवाब देते कहां की यह कार्यकर्ताओं की सम्मेलन था। लोकसभा चुनाव को लेकर भी हंसते-हंसते जवाब दे गए एक बात तो क्लियर है बीजापुर जिले के प्रत्याशी भी लोकसभा चुनाव के दावेदार हो सकते है मंच में मिला संकेत । वही जिला प्रशासन अपने छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री व बीजापुर प्रभारी मंत्री का हैलीपेड पहुंच अधिकारी जिला सीईओ प्रभारी कलेक्टर हेमंत रमेश नंदनवार, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव, एसडीएम विकास सर्वे, डीएफओ सामान्य रंगानाथा रामकृष्णा वाय, उपनिदेशक आईटीआर संदीप बलगा सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद।