Ro No- 13047/52
सक्ती। सक्ती ब्लॉक के नये बी आर सी (खण्ड समन्वयक) जी आर दिनकर जी से सप्रेम भेंट-अभी हाल ही में सक्ती ब्लॉक के नव नियुक्त बी आर सी (खण्ड समन्वयक) जी आर दिनकर जी से अधिकारी कर्मचारी कार्यकारी जिला अध्यक्ष अमृत रात्रे और शिक्षक सहदेव लाल जांगड़े एवम शिक्षक वीरेंद्र कुर्रे इन सभी ने नव नियुक्त (बी आर सी) जी आर जांगड़े से पुष्प गुच्छ से सप्रेम भेंट कर एवम मिठाई खिलाकर बधाई एवम शुभ कामनाएं दिये अधिकारी कर्मचारी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अमृत रात्रे ने बताया कि बहुत ही खुशी की बात है कि नव नियुक्त बी आर सी जी आर दिनकर जी सरल स्वभाव और गुणवान व्यक्तित्व के धनी है निश्चित ही इसका लाभ खण्ड कार्यालय के साथ साथ सभी शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा