Home Blog ‘तुझे और तेरे मां-बाप को जिंदा जला दूंगा ,एल्विश बोले- ये सुनकर...

‘तुझे और तेरे मां-बाप को जिंदा जला दूंगा ,एल्विश बोले- ये सुनकर उसे पीटा, पीड़ित बोला- मेरी रीढ़ तोड़ने की हुई कोशिश, कुछ हुआ तो बिग बॉस OTT-2 विजेता जिम्मेदार

0

‘I will burn you and your parents alive,’ Elvish said – after hearing this he was beaten, the victim said – an attempt was made to break my spine, if anything happens, Bigg Boss OTT-2 winner will be responsible

ये पूरा मामला उन तस्वीरों के सामने आने के बाद शुरू हुआ था, जिसमें एल्विश यादव मुनव्वर फारूकी के गले मिलते नजर आए थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर एल्विश यादव को निशाना बनाया। सागर भी उनमें से एक थे, जिन्होंने एल्विश को निशाना बनाया। इसी दौरान दोनों पक्षों की ओर से तीखी बहस भी हुई थी और फिर मारपीट की ये घटना सामने आई।

Ro No - 13028/44

बिगबॉस ओटीटी-2 विनर यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ एफआरआर दर्ज हो गई है। उसके खिलाफ यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न ने गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न ने दावा किया कि एल्विश यादव ने उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ने की कोशिश की और उसे जान से मारने की धमकी दी। ठाकुर एक कंटेंट क्रिएटर हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर अच्छी फैन-फॉलोविंग है। सागर ठाकुर ने अपनी शिकायत में कहा कि वह और यादव एक-दूसरे को 2021 से जानते हैं। एल्विश यादव के फैन्स लगातार उसके खिलाफ नफरत फैला रहे थे। इस मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है, जिसमें एल्विश और उसके साथी सागर ठाकुर को पीटते और भद्दी गालियाँ देते नजर आ रहे हैं।

एल्विश यादव ने 09 मार्च को इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कहा कि मैक्सटर्न ने उन्हें फोन पर परिवार और मां-बाप को जिंदा जलाने की धमकी दी थी। जिसके बाद गुस्से में उन्होंने उसकी पिटाई की। एल्विश यादव ने यह भी कहा है कि, अब हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर जो भी फैसला लें, उन्हें मंजूर होगा।

मारपीट का ये वीडियो करीब 5 मिनट का है, जिसमें वो ‘जान से मारने’ की धमकी भी देते दिख रहे हैं। इस वीडियो में एल्विश और उसके साथी सागर ठाकुर को पीटते हुए साफ दिख रहे हैं। वहीं, हरे रंग के कपड़ों में पीड़ित सागर ठाकुर है। इसी मारपीट के मामले में एल्विश यादव औऱ उसके साथियों के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 147, 149, 323 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है।

एल्विश यादव ने बताया क्यों की सागर ठाकुर (मैक्सटर्न ) की पिटाई

एल्विश यादव ने वीडियो में सफाई देते हुए कहा, ”राम-राम भाई सभी लोगों को…एक जो इंटरनेट पर वीडियो वायरल हो रही है., एक नहीं कई सारी वीडियो जो सामने आई है, जिसपर एक अलग सा महौल बना हुआ है, जो निगेटिविटी चल रही है। उससे जुड़ा हुआ ये वीडियो है। एक वीडियो जो आपने देखी होगी, जिसमें मैक्सटर्न के ऊपर हाथ उठा रहा हूं…एक वीडियो देखी होगी, जिसमें मैक्सटर्न कह रहा है कि मैंने उसके साथ क्या-क्या किया है। मुझे बदमाश,गुंडा बोला जा रहा है, मेरे ऊपर मर्डर केस चलाने की बात की जा रही है…। उसके आधार पर आप लोगों ने मुझे दोषी बना दिया …मेरी गिरफ्तारी को लेकर ट्रेंड चलवा दिया। लोग आरोप लगा रहे हैं कि मुझे पॉलिटिकल सपोर्ट है सारी बातें मैं एक-एक करके क्लियर करूंगा। ”

एल्विश यादव ने आगे कहा, ”अभी तक आपने एक साइड की स्टोरी सुनी है, अब मैं आपको दूसरी साइड, यानी अपनी साइड की स्टोरी सुना रहा हूं। मैं चाहता हूं कि लोग मेरी भी सुने,…जो लोग विक्टिम कार्ड खेलकर ये सब कर रहे हैं, लेफ्ट लॉबी जो पूरी इकट्ठी हो रही है। एंटी वाले सारे लोग मेरे पीछे पड़ गए हैं। ये सब 2020 से चल रहा है।”
एल्विश यादव बोले- जब से मैं BIGG BOSS में गया हूं, तब से Maxtern पीछे पड़ा है…

एल्विश यादव ने कहा, ”आप सभी लोग मैक्सटर्न का ट्विटर हैंडल खोलकर देखना, जब से मैं बिग बॉस में गया था, पिछले 8 महीनों से वह मेरे खिलाफ सोशल मीडिया पर गलत बातें कर रहा है। आठ महीने से मेरे साथ पोकिंग हो रही है…। आपको लग रहा है कि पूरी स्टोरी सुननी है, हम सुनाएंगे आपको पूरी स्टोरी की क्या-क्या हुआ है।”

सागर का कहना है कि इस पूरे वाकये को उन्होंने रिकॉर्ड किया, क्योंकि एल्विश यादव और उनके साथी भी इसे रिकॉर्ड कर रहे थे. अगर वो इस वाकये को एडिट कर देते हैं तो हमारे पास सबूत होगा. हरियाणा पुलिस इस पूरे मामले को प्राइवेट रखना चाहती थी. जब मैं FIR दर्ज करवाने गया तो उन्होंने मुझसे भी यही दरख्वास्त की थी. तभी मैंने फैसला किया कि मैं पब्लिक को इस बारे में बताऊंगा. मेरा मेडिकल टेस्ट ठीक से नहीं किया गया. ऐसा लगता है कि वो लोग एल्विश यादव को बचा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here