अवैध शराब बिक्री मामले मे लगातार शिकायते के बाद भी आबकारी विभाग के अधिकारियो के चुप्पी के चलते अवैध शराब का यहां कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है कोचिंयो के माध्यम से गांव गांव अधिक मूल्य पर शराब बिक्री की जा रही है! कांकेर जिला के आसपास के गांव मे सेल्समेन के माध्यम से कोचिंयो तक अवैध शराब पंहुचाया जा रहा है! ग्रामीणों का आवेश है की शराब कोचिंयो से लेकर कारोबार से जुड़े लोग ही प्रशासनिक जिम्मेदारो के साथ अप्रत्यक्ष साठ गांठ का अवैध कारोबार का संचालित कर रहे है लाइसेंसी शराब दुकान द्वारा शराब खपाने को लेकर कोचिंयो से संपर्क साधकर गांव गांव तक पंहुचा दिया जाता है! वही इन कोचिंयो द्वारा ज़्यदा मूल्य पर शराब बेचते है जैसे बियर 350, नंबर वन 250, गोवा 230, शासकीय विदेशी मदिरा दुकान बरदेभाठा कांकेर मे अंग्रेजी शराब के भण्डारण की खपत की जानकारी एक माह का ब्रांडेड शराब का विक्रय किया गया! जिले मे संचालित विदेशी मदिरा दुकान कांकेर की चाही गई दुकान की स्टॉक रजिस्टर एवं शासन द्वारा निर्धारित मूल्य की जानकारी कार्यलय जिला प्रबंधक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड जिला उत्तर बस्तर कांकेर क्रमांक सीएसएमसीएल/सु.अ 2023/97 उत्तर बस्तर कांकेर दिनांक 09/03/2024 मैनेजर अवैध रूप से बसूली का खेल धड़ल्ले से चल रहा है शराब की कीमत प्लेसमेंट कंपनी ने अपनी मर्जी से ही तय कर ली है! खरीददारो को मूल्य बढ़ने की बाते कर मनमानी कोचिंयो की माध्यम से वसूली की जा रही है कांकेर जिले के आसपास ग्राम जुनवानी, चवाड, चनार, अमोडा, उमरादाह, बनसागर, बेवरती, सरोना, लेडारा, माकड़ी, सुभीयामुड़पार,सरोना, चोरिया, दुधावा,आमाबेडा आदि गांव मे सप्लाई किया जाता है!